उपवास रखकर ठाना, पुरानी पेंशन है पाना

माध्यमिक शिक्षकों ने जिविन कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन सीएम को भेजा ज्ञापन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 10:03 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 10:03 PM (IST)
उपवास रखकर ठाना, पुरानी पेंशन है पाना
उपवास रखकर ठाना, पुरानी पेंशन है पाना

बलरामपुर : पुरानी पेंशन बहाल करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। सामूहिक उपवास पर बैठे शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को नौ सूत्री ज्ञापन भेजकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की। डीआइओएस को सात्र सूत्री ज्ञापन सौंपा।

सीएम को भेजे ज्ञापन में संघ के जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद शुक्ल ने कहाकि एनपीएस खत्म करके पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए। तदर्थ शिक्षकों का अद्यतन विनयमितीकरण किया जाए। वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य समान वेतन के सिद्धांत पर सेवा शर्तें लागू की जाएं। वित्तविहीन विद्यालयों की मान्यता पुरानी तरह 7(क) के तहत करने, कंप्यूटर एवं व्यावसायिक शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा देते हुए पूर्ण वेतन देने, रुके महंगाई भत्ते को जोड़कर एरियर सहित भुगतान करने, चयन बोर्ड की धारा 25 को बहाल करने, माध्यमिक शिक्षकों के ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए सॉफ्टवेयर बनाकर प्रबंधक से एनओसी सहित तबादला शुरू करने व एनपीएस की समस्त धनराशि राज्यांश सहित स्थानांतरित करने की मांग की। डीआइओएस को दिए ज्ञापन में जिला महामंत्री अशोक कुमार पांडेय ने कहाकि शिक्षकों के लंबित चयन, प्रोन्नत वेतनमान जारी व दो वर्षों से लंबित लेखा पर्ची निर्गत की जाए। 31 मार्च 2021 को सेवानिवृत्त होने वाले प्रधानाचार्य, शिक्षक व कर्मचारियों का समस्त देय विद्यालयों से मंगवाकर मंडलीय कार्यालय भेजा जाए, जिससे समय से भुगतान हो सके। मृतक शिक्षकों के स्थान पर आश्रितों की तत्काल नियुक्ति करने, जीपीएफ खाते में पर्याप्त धनराशि होने पर अग्रिम ऋण का भुगतान करने व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का एसीपी जारी किए जाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी