संयुक्त अस्पताल के सीएमएस का तबादला, चलेगी जांच

बलरामपुर : संयुक्त जिला चिकित्सालय के लिपिक को निलंबित किए जाने के बाद सीएमएस डॉ. राजेश म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 09:37 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 09:37 PM (IST)
संयुक्त अस्पताल के सीएमएस का तबादला, चलेगी जांच
संयुक्त अस्पताल के सीएमएस का तबादला, चलेगी जांच

बलरामपुर : संयुक्त जिला चिकित्सालय के लिपिक को निलंबित किए जाने के बाद सीएमएस डॉ. राजेश मोहन गुप्त पर भी गाज गिरी है। विशेष सचिव डॉ. नीरज शुक्ल ने प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए उन्हें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सोनभद्र स्थानांतरित कर दिया है। संयुक्त अस्पताल में एक करोड़ 40 लाख रुपये का गोलमाल उजागर हुआ था। साथ ही सदर विधायक पल्टूराम ने सीएमएस की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी। जिसमें सीएमएस पर निजी नर्सिंग होम पर बैठकर मरीज देखने समेत कई आरोप लगाए थे। प्रकरण की जांच कर रहे देवीपाटन मंडल के अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. रतन लाल ने भी अपनी रिपोर्ट में सीएमएस को प्रथम ²ष्टया दोषी मानते हुए रिपोर्ट शासन को भेजी थी। उसी के आधार पर सीएमएस डॉ. राजेश मोहन गुप्त को सोनभद्र के जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात किया है। साथ ही प्रकरण की जांच स्वास्थ्य महानिदेशालय के अपर निदेशक प्रशासन को सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी