जेडी ने टटोली संयुक्त चिकित्सालय में इलाज की नब्ज

संयुक्त निदेशक डॉ.अनिल सिंह ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण कर मिली खामियों को ठीक करने का निर्देश दिया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 09:04 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 09:04 PM (IST)
जेडी ने टटोली संयुक्त चिकित्सालय में इलाज की नब्ज
जेडी ने टटोली संयुक्त चिकित्सालय में इलाज की नब्ज

बलरामपुर : संयुक्त निदेशक डॉ.अनिल सिंह ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण कर मिली खामियों को ठीक करने का निर्देश दिया।

स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें अस्पताल में सात वेंटीलेटर व कर्मचारी की तैनाती की बात बताई। बताया कि ऑक्सीजन पाइप लाइन की दिक्कत के कारण उसे शुरू नहीं कराया जा सका है। इस पर उन्होंने वेंटीलेटर शुरू कराने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने व वैकल्पिक पाइप लाइन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने वेंटीलेटर व आइसीयू का संचालन शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि उन्हें रेडियोलॉजिस्ट की ड्यूटी ओपीडी में होने की शिकायत मिली। जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है। बंद पड़ी बर्न यूनिट को कोविड-2 अस्पताल के रूप में तैयार करने का निर्देश दिया। सीएमएस डॉ.एनके वाजपेयी, डॉ.एपी मिश्र समेत कई स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी