खेत को उपजाऊ बनाने के लिए जिप्सम का करें उपयोग

बलरामपुर : नगर में स्थित राजकीय कृषि गोदाम पर किसान गोष्ठी आयोजित की गई। गोदाम प्रभारी डा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:02 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:02 PM (IST)
खेत को उपजाऊ बनाने के लिए जिप्सम का करें उपयोग
खेत को उपजाऊ बनाने के लिए जिप्सम का करें उपयोग

बलरामपुर : नगर में स्थित राजकीय कृषि गोदाम पर किसान गोष्ठी आयोजित की गई। गोदाम प्रभारी डॉ. जेके वर्मा ने जिप्सम के बारे में जानकारी दी। बताया कि कम उपजाऊ या बंजर जमीनों को अधिक उपजाऊ बनाने के लिए खेत में जिप्सम का प्रयोग बहुत कारगर साबित हो सकता है। रबी की बुआई से पहले खेत में जिप्सम डालने से अच्छी पैदावार मिल सकती है। राजकीय कृषि गोदाम से किसान जरूरत के मुताबिक जिप्सम बीज गोदाम से खरीद सकते हैं। खेत से लगातार उपज लेते रहने से उसमें सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी हो जाती है। इस कमी को यूरिया, डाई या सुपर फास्फेट पूरा नहीं कर सकता। पौधों को बढ़ने, फूलने-फलने, पकने के लिए ¨जक, मैग्नीशियम, कैल्शियम, बोरान की भी जरूरत पड़ती है। जिप्सम का उपयोग खेत में करने से कुछ सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी को पूरा किया जा सकता है। बीज गोदामों पर जिप्सम, ¨जक, ट्राइकोडर्मा, थीरम, एगलाल, बीज व अन्य कीटनाशक दवाएं उपलब्ध है। किसानों को अनुदानित राशि पर ये वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रहीं है।

chat bot
आपका साथी