एडी ने तलब की लिपिक के खिलाफ जांच की आख्या

संयुक्त जिला अस्पताल में तैनात कनिष्ठ लिपिक अजय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2021 10:49 PM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2021 10:49 PM (IST)
एडी ने तलब की लिपिक के खिलाफ जांच की आख्या
एडी ने तलब की लिपिक के खिलाफ जांच की आख्या

बलरामपुर : संयुक्त जिला अस्पताल में तैनात कनिष्ठ लिपिक अजय श्रीवास्तव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अपर निदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अयोध्या मंडल ने संयुक्त जिला अस्पताल के सीएमएस को नोटिस जारी कर लिपिक के विरुद्ध चल रही जांच की आख्या तलब की है। अपर निदेशक डॉ.आनंद ओझा ने जिला संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.नानक सरन को फटकार लगाते हुए लापरवाही के संबंध में स्पष्टीकरण भी तलब किया है।

संयुक्त जिला अस्पताल के सीएमएस कार्यालय में तैनात कनिष्ठ लिपिक अजय श्रीवास्तव पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लग चुके हैं। लिपिक का स्थानांतरण अयोध्या में कर दिया गया था। तबादले के बाद भी लिपिक ने अस्पताल नहीं छोड़ा। बाद में न्यायालय के आदेश पर फिर से अस्पताल के सीएमएस कार्यालय में ही कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान बैठी जांच को लेकर तीन मार्च 2020 को अपर निदेशक स्वास्थ्य अयोध्या ने यहां के सीएमएस को लिपिक के विरुद्ध जांच सौंपी थी। तीन दिवस के भीतर सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया, लेकिन लिपिक नहीं पहुंचा। इस दौरान सीएमएस ने एडी को अवगत कराया कि उपरोक्त प्रकरण उनके कार्यकाल का नहीं है। सीएमएस के जवाब पर एडी ने पुन: 17 फरवरी को नोटिस जारी कर आरोप पत्र के संबंध में साक्ष्य सहित रिपोर्ट देने की हिदायत दी है। सीएमएस का कहना है कि लिपिक के संबंध में सूचना मांगी गई है। आख्या तैयार कराई जा रही है। शीघ्र ही भेज दी जाएगी। लापरवाही पर सीएमएस से स्पष्टीकरण तलब। साक्ष्य सहित रिपोर्ट देने की दी हिदायत।

chat bot
आपका साथी