निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए जीएसटी की छूट

बलरामपुर विशेषज्ञों ने दिए व्यापार निखारने का मंत्र अधिकारयों ने दी सुविधाओं की जानकारी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 10:42 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 10:42 PM (IST)
निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए जीएसटी की छूट
निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए जीएसटी की छूट

संवादसूत्र, बलरामपुर :

नगर के एक होटल में आयोजित वाणिज्यिक मेले में निर्यात की बाधाओं को दूर करने पर मंथन किया गया। उद्यमियों ने कारोबार बढ़ाने में आ रही ऋण, निर्यात समेत अन्य दिक्कतें बताई। अधिकारियों ने समस्याओं का निस्तारण कर उनके उत्पाद को दूसरे शहरों में बिक्री कराने का आश्वासन दिया।

वाणिज्यिक मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम ने किया। उन्होंने स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर उद्यमियों की सराहना की। विधायक समेत अन्य अतिथियों ने उद्योग विभाग की पुस्तिका वाणिज्य शपथ का विमोचन किया। सहायक उपायुक्त जीएसटी दानिश सिद्दीकी ने बताया कि निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए जीएसटी की छूट दी जा रही है। निर्यात होने वाले उत्पादों पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लिया जाता। 5000 व्यापारियों का जीएसटी रजिस्ट्रेशन है। सभी को अपने उत्पादों के निर्यात के लिए आगे आने की जरूरत है। बैंक क्रेडिट उपलब्ध करा रहे हैं। परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण अनिल सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव की जानकारी देते हुए कहा कि जिले में निर्यात की व्यापक संभावनाएं हैं, बस जरूरत है उत्पादों की अच्छी तरह से प्रोसेसिग, पैकेजिग एवं ब्रांडिग की। उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडेय ने उद्यमियों व उत्पादकों को निर्यात के तरीके बताए। किन देशों में कौन सा उत्पाद निर्यात हो सकता है। विदेशी बाजारों में पैठ बनाने, उत्पादों में सुधार लाने की जानकारी भी विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने दी। प्रदर्शनी में 20 उद्यमियों ने स्टाल लगाए थे। स्थानीय उत्पाद मसूर छाटी दाल, आटा, बेसन, सरसों तेल, बेकरी प्रोडक्ट, आटा, गुड़, छेना, सोहनपापड़ी, घी के अलावा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बनाए आचार, हाथ पंखा, झाडू व झालर समेत अन्य उत्पाद आकर्षण का केंद्र रहे। स्टाल पर तैनात समूह सखी अंजू, परवीन उत्पादों की जानकारी दी। सहायक प्रबंधक उद्योग अखिलेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अखिलेश कुमार मौर्य, भूपराज सिंह, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव सक्सेना, आइटीआइ प्राचार्य लालजी गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश पाहवा, ताराचंद अग्रवाल, संजय शर्मा, घनश्याम मौर्य, आमिर अंसारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी