आइटीआइ को सौगात, पौने पांच करोड़ से बनेंगे छात्रावास

बलरामपुर तकनीकी शिक्षा हासिल कर आगे बढ़ने की चाह रखने वाले

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 12:49 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 12:49 AM (IST)
आइटीआइ को सौगात, पौने पांच करोड़ से बनेंगे छात्रावास
आइटीआइ को सौगात, पौने पांच करोड़ से बनेंगे छात्रावास

बलरामपुर : तकनीकी शिक्षा हासिल कर आगे बढ़ने की चाह रखने वाले विद्यार्थियों को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अब आवासीय शिक्षा मिल सकेगी। श्रीदत्तगंज स्थित राजकीय आइटीआइ तेंदुई जिगना में बालक-बालिका के लिए अलग-अलग छात्रावास बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत 100-100 बेड के दो छात्रावास बनाए जाएंगे। प्रत्येक छात्रावास पर दो करोड़ 35 लाख 77 हजार रुपये खर्च होने हैं। इसके निर्माण से दूरदराज के छात्र-छात्राओं को वही रहकर पढ़ने की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। अधूरे आइटीआइ भवन को मिलेगी रफ्तार :

-श्रीदत्तगंज क्षेत्र के तेंदुई जिगना गांव में राजकीय आइटीआइ के निर्माण की मंजूरी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने दी थी। निर्माण की जिम्मेदारी उप्र वक्फ विकास निगम लिमिटेड लखनऊ को सौंपी गई। प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत 20 फरवरी 2014 को शिलान्यास हुआ था। भवन निर्माण तो पूरा कर लिया गया, लेकिन छात्रावास, प्रधानाचार्य आवास, पुस्तकालय, प्रयोगशाला सहित तमाम भवनों का निर्माण नहीं हो सका था। अब छात्रावास के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे आइटीआइ निर्माण की रफ्तार में तेजी आएगी। 18 माह में पूरा होगा छात्रावास :

-प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत आइटीआइ तेंदुई जिगना में 100 बेड का ग‌र्ल्स व 100 बेड ब्वायज छात्रावास का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए आनलाइन निविदा आमंत्रित की गई है। टेक्निकल बिट 11 नवंबर को खोली जाएगी। इसके बाद वित्तीय बिड खुलेगी। निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्यदायी संस्था को 18 माह के भीतर निर्माण कार्य पूरा करना होगा। छात्रावास निर्माण पूर्ण होने के बाद छात्र-छात्राओं को यहीं रहकर अभियांत्रिकी में भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर मिलने लगेगा। ली जाएगी जानकारी :

-अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष का कहना है कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग व कार्यदायी संस्था से निर्माण के प्रगति की जानकारी ली जाएगी। छात्रावास निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया को जल्द ही पूर्ण कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी