स्वास्थ्य मेले में मरीजों को मिलीं निशुल्क दवाएं

बलरामपुर :राजकीय यूनानी व आयुर्वेदिक अस्पताल में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिला आयुर्वेि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 10:17 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:17 PM (IST)
स्वास्थ्य मेले में मरीजों को मिलीं निशुल्क दवाएं
स्वास्थ्य मेले में मरीजों को मिलीं निशुल्क दवाएं

बलरामपुर :राजकीय यूनानी व आयुर्वेदिक अस्पताल में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. दिग्विजय नाथ के निर्देशन में हुए स्वास्थ्य मेले में टीकाकरण, परिवार कल्याण, क्षय रोग, कुष्ठ विभाग, आयुष्मान भारत, कन्या समृद्धि योजना के स्टाल लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निश्शुल्क दवाएं दी गईं।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार ने कहाकि केंद्र व राज्य सरकार की मंशा है कि मरीजों को सस्ता एवं सुलभ इलाज मिले। इसके लिए विशेष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में लगभग 600 मरीजों का पंजीकरण कर दवाएं वितरित की गईं। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्त, भाजपा नगर अध्यक्ष सीबी माथुर, सुरेंद्र कुमार, डॉ. अताउल्लाह खां, शालिनी मिश्रा, नेत्र परीक्षण अधिकारी विष्णु कुमार, डीपी पाठक, वरिष्ठ फार्मासिस्ट अजय कुमार मौजूद रहे। महाराजगंज तराई संवादसूत्र के अनुसार विकासखंड तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत लौकहवा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत तुलसीपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुमन ¨सह चौहान ने किया। मेले में कुल 471 मरीजों को निश्शुल्क उपचार कर दवा वितरित की गई। डॉ. हुकुम ¨सह समेत अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी