गुरु पूर्णिमा के दूसरे दिन पूजन कर दिया गुरु दक्षिणा

गुरु पूर्णिमा के दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 10:52 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 10:52 PM (IST)
गुरु पूर्णिमा के दूसरे दिन पूजन कर दिया गुरु दक्षिणा
गुरु पूर्णिमा के दूसरे दिन पूजन कर दिया गुरु दक्षिणा

बलरामपुर : गुरु पूर्णिमा के दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में पूजन के लिए श्रद्धालु जुटे। शिष्य व नगरवासियों ने महंत मिथिलेश नाथ योगी का पूजन कर आशीर्वाद लिया। तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने महंत का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। शिष्यों ने महंत को माला पहनाकर चंदन और अबीर लगाया। उनकी धूप-आरती कर गुरु दक्षिणा भी प्रदान किया।

महंत ने बताया कि शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में परंपरा के अनुसार दूसरे दिन गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है। पहले दिन उन्होंने गोरखपुर में अपने गुरु से आशीर्वाद प्राप्त किया। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की, अधिशासी अधिकारी संपूर्णानंद तिवारी, उमंग लाठ, रामगोपाल कश्यप प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

वहीं शनिवार शाम को राप्ती नदी के सिसई घाट पर ग्रामीणों ने राप्ती मैया की आरती कर पूजन किया। घाट पर ही ग्रामीणों ने दीप दान किया। 1100 दीपों से अटल घाट (सिसई) को सजाया गया। पवन, श्यामलाल, अयोध्या प्रसाद, प्रमोद तिवारी, विपिन जीत, वैष्णव, सचिन, विशाल, चंदन, कुशाग्र, विश्वदीप, अंश, प्रदीप, मनीष उपस्थित रहे। उतरौला में संघ कार्यालय पर गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। नगर प्रचारक आलोक कुमार ने कहा कि भगवा ध्वज शौर्य, उर्जा व त्याग का सूचक है। परम पूज्य हेडगेवारजी ने भगवा ध्वज को ही गुरु मानकर देश, समाज व मानवता की रक्षा का संकल्प लिया था। स्वयंसेवकों का आह्वान किया कि संघ की शिक्षाओं को स्वयं आत्मसात करें। साथ ही इसके संदेशों को आम जन तक पहुंचाएं। मारुतिनंदन, किशन कुमार, कपिल कुमार, राजेश कुमार, आशीष कुमार, वेद प्रकाश व संदीप कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी