खुद को बता अधिकारी, पुलिस से मांगी रंगदारी

हरदोई पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:24 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 11:24 PM (IST)
खुद को बता अधिकारी, पुलिस से मांगी रंगदारी
खुद को बता अधिकारी, पुलिस से मांगी रंगदारी

बलरामपुर : खुद को शासन का वरिष्ठ अधिकारी बताकर पुलिस अधिकारियों से रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिले के चार थानों में तैनात पुलिस अधिकारियों ने एक मोबाइल नंबर पर छह मुकदमे दर्ज कराए हैं। रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति के हरदोई में पकड़े जाने की बात कही जा रही है।

बताया जाता है कि एक व्यक्ति पुलिस अधिकारियों को फोन करके खुद को शासन का वरिष्ठ अधिकारी बताकर उनके खिलाफ गंभीर शिकायतें होने व नौकरी से निकालने की धमकी देता था। शिकायत समाप्त करने के एवज में पैसे की मांग करता था। इस पर रेहराबाजार थाना में प्रभारी निरीक्षक विनोद अग्निहोत्री, हुसैनाबाद चौकी इंचार्ज अयोध्या सिंह, तुलसीपुर थाना में क्षेत्राधिकारी शिव प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह, उतरौला कोतवाली में उपनिरीक्षक यासीन खां व जरवा में कोतवाल राजित राम ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा का कहना है कि जिस मोबाइल नंबर से कई जनपदों के पुलिस अधिकारियों को फोन करके रंगदारी मांगी जा रही थी। हरदोई पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

chat bot
आपका साथी