झाड़-फूंक के नाम पर 4.77 लाख ठगे, दो गिरफ्तार

झाड़-फूंक के नाम पर चार लाख 77 रुपये ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लाख पांच हजार रुपये बरामद किया है। एसपी देवरंजन वर्मा के मुताबिक ललिया थाना क्षेत्र के मथुरा बाजार निवासी अयोध्या प्रसाद ने दी गई तहरीर में कहा था कि उसके बेटे मनोज की तबियत खराब रहती है। दुल्हिन पुर निवासी एक व्यक्ति ने उससे कहा कि वह झाड़ फूंक से उसके बेटे को ठीक करवा देगा। इसके बाद वह तांत्रिक के पास ले गया। जहां उससे चार 77 हजार रुपये ऐंठ लिए गए लेकिन बेटे की तबियत नहीं ठीक हो सकी। एसपी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक आरके राय को मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया। जांच में अशफाक निवासी किदवईनगर थाना नौबस्ता जिला कानपुर व गुड्डू निवासी गनवरिया थाना तुलसीपुर जिला बलरामपुर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर एक लाख पांच हजार रुपये बरामद हुए। दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 10:16 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:10 AM (IST)
झाड़-फूंक के नाम पर 4.77 लाख ठगे, दो गिरफ्तार
झाड़-फूंक के नाम पर 4.77 लाख ठगे, दो गिरफ्तार

जासं, बलरामपुर : झाड़-फूंक के नाम पर चार लाख 77 रुपये ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लाख पांच हजार रुपये बरामद किया है। एसपी देवरंजन वर्मा के मुताबिक ललिया थाना क्षेत्र के मथुरा बाजार निवासी अयोध्या प्रसाद ने दी गई तहरीर में कहा था कि उसके बेटे मनोज की तबियत खराब रहती है। दुल्हिन पुर निवासी एक व्यक्ति ने उससे कहा कि वह झाड़ फूंक से उसके बेटे को ठीक करवा देगा। इसके बाद वह तांत्रिक के पास ले गया। जहां उससे चार 77 हजार रुपये ऐंठ लिए गए, लेकिन बेटे की तबियत नहीं ठीक हो सकी। एसपी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक आरके राय को मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया। जांच में अशफाक निवासी किदवईनगर थाना नौबस्ता जिला कानपुर व गुड्डू निवासी गनवरिया थाना तुलसीपुर जिला बलरामपुर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर एक लाख पांच हजार रुपये बरामद हुए। दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी