झटका आने से चार बीमार, लखनऊ रेफर

बलरामपुर : श्रीत्तगंज ब्लॉक के लारम मझारी गांव में झटका आने की बीमारी फैलने से ग्रामीण द

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Aug 2018 11:49 PM (IST) Updated:Sun, 12 Aug 2018 11:49 PM (IST)
झटका आने से चार बीमार, लखनऊ रेफर
झटका आने से चार बीमार, लखनऊ रेफर

बलरामपुर : श्रीत्तगंज ब्लॉक के लारम मझारी गांव में झटका आने की बीमारी फैलने से ग्रामीण दहशत में हैं। गंभीर रूप से बीमार 12 वर्षीय मुहम्मद सुहेल व आफताबुन्निशा (16) को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रविवार को लखनऊ रेफर कर दिया। नौ वर्षीय मुहम्मद हमजला इलाज के लिए पहले से वहां भर्ती है। बीमारी फैलने के चार दिन बाद भी गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची है।

गांव निवासी मुहम्मद सलीम के 12 वर्षीय पुत्र सुहेल को चार दिनों से झटके आ रहे हैं। रविवार की सुबह परिजन उसे जिला मेमोरियल अस्पताल लाए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सुहेल व अस्पताल में भर्ती इसी गांव की आफताबुन्निशा को एक साथ लखनऊ रेफर कर दिया। नफीस, आफताब, जाहिद अली व वसीम ने बताया कि गांव में बीमारी फैली है। जिसमें लोगों को पेट दर्द के साथ झटके आते हैं। 60 वर्षीय जमशेद आलम रविवार को ही इलाज कराकर लौटा है। उसके चेहरे व शरीर पर अभी सूजन है। खुर्शीद आलम व शरीफुन्निशा ने बताया कि गांव में जलभराव व गंदगी से बीमारी फैली है। मरीजों को सीएचसी श्रीदत्तगंज से जिला मेमोरियल अस्पताल रेफर करने के बाद भी गांव में कोई स्वास्थ्य कर्मी नहीं आया है। इमरजेंसी में तैनात डॉ. रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों के परिजनों ने झटके आने की शिकायत की थी। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। लारम मझारी में बीमारी फैलने की जानकारी नहीं है। गांव में टीम भेजकर मरीजों का उपचार कराया जाएगा।

डॉ. घनश्याम सिंह, सीएमओ

chat bot
आपका साथी