खाद्य सुरक्षा टीम ने छापेमारी कर लिए 12 नमूने

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर छापेमारी की। खाद्य व्यवसायियों के यहां से दूध बिस्कुट नमकीन समेत अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। साथ ही 15 हजार रुपये का दूषित खोवा मिठाई एवं कचरी नष्ट कराया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:46 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:21 AM (IST)
खाद्य सुरक्षा टीम ने छापेमारी कर लिए 12 नमूने
खाद्य सुरक्षा टीम ने छापेमारी कर लिए 12 नमूने

बलरामपुर : दीपावली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर छापेमारी की। खाद्य व्यवसायियों के यहां से दूध, बिस्कुट, नमकीन समेत अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। साथ ही 15 हजार रुपये का दूषित खोवा, मिठाई एवं कचरी नष्ट कराया।

बीते दिनों जागरण ने खाद्य सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया था। जिसके बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की नींद टूटी और अफसर हरकत में आए। अभिहित अधिकारी योगेश कुमार त्रिवेदी व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार पांडेय की अगुवाई में टीम ने उतरौला, तुलसीपुर, प्रानपुर व धुसवा बाजार स्थित दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति में छापेमारी कर नमूना लिया। प्रानपुर में शब्बीर अली किराना स्टोर, जनकराम, श्रवण कुमार, मोहम्मद अनीस, संतराम साहू से खोवा, दूध, बिस्कुट, सोनपपड़ी, बेसन, मिल्क क्रीम, कचरी, नमकीन के 12 नमूने लिए। अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी लालमणि यादव, सत्यवीर सिंह, वागीश मणि त्रिपाठी व कमला रावत शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी