नदी कर रही कटान, पानी में बह रहे बचाव के इंतजाम

कटानरोधी कार्य तेजी से कराने का दम भर रहे अफसर नदी का जलस्तर ठहरने के बाद तटवर्ती गांवों पर खतरा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:57 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 06:08 AM (IST)
नदी कर रही कटान, पानी में बह रहे बचाव के इंतजाम
नदी कर रही कटान, पानी में बह रहे बचाव के इंतजाम

बलरामपुर : बारिश थमने के बाद राप्ती नदी चेतावनी बिदु 103.620 से नीचे आकर ठहरी है। नदी का जलस्तर स्थित होने के बाद तटवर्ती गांवों के लोगों की धुकधुकी बढ़ गई है। नदी के दाएं तट पर स्थित लालनगर के निकट हो रही कटान से तटबंध व आबादी के वजूद पर खतरा मंडरा रहा है। बलरामपुर-भड़रिया तटबंध पर चंदापुर गांव व सदर तहसील के कल्याणपुर गांव में कटान तेज है। बाढ़ खंड के अधिकारी कटानरोधी कार्य तेजी से कराने का दम भर रहे हैं, जबकि बचाव के इंतजाम व बजट नदी में समा रहा है।

बलरामपुर-भड़रिया तटबंध पर किलौली गांव में वर्ष 2014 में कटा भाग छह साल बाद भी दुरुस्त नहीं हो सका है। ग्रामीणों की मानें तो हर साल क्षतिग्रस्त भाग को दुरुस्त कराने के नाम पर करोड़ों रुपये पानी में बहा दिए जाते हैं, लेकिन स्थिति जस की तस है। परसौना, सुरहिया देवर, इमलिया खादर, मधवानगर खादर, लालाजोत, भोजपुर शाहपुर में भी कटानरोधी कार्य तेज होने का दावा किया जा रहा है। एसडीएम सदर डॉ. नागेंद्र नाथ ने हर्रैया सतघरवा ब्लॉक के सिकंदरबोझी में हो रही कटान का जायजा लिया था। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश का कहना है कि बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता को कटानरोधी कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी