कोरोना का टीका लगाने में तीसरी बार भी जिला अव्वल

बलरामपुर देश में सबसे पिछड़े जिलों में शामिल बलरामपुर ने महामारी को शिकस्त देने में अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Jan 2021 10:19 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jan 2021 10:19 PM (IST)
कोरोना का टीका लगाने में तीसरी बार भी जिला अव्वल
कोरोना का टीका लगाने में तीसरी बार भी जिला अव्वल

बलरामपुर : देश में सबसे पिछड़े जिलों में शामिल बलरामपुर ने महामारी को शिकस्त देने में अग्रणी भूमिका निभाई है। पिछले दो टीकाकरण दिवसों की तरह इस बार भी जिला अव्वल रहा। कोविड पोर्टल पर चयनित 1296 लाभार्थियों के सापेक्ष 1354 लोगों को टीका लगाकर तीसरी बार भी जिला पहले नंबर पर रहा। इससे स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों सहित स्वास्थ्यकर्मियों में हर्ष और उत्साह की लहर है।

प्रदेश की रैंकिंग में शुक्रवार को प्रथम चरण के चौथे टीकाकरण दिवस में 105 प्रतिशत टीकाकरण रहा, जो प्रदेश में सर्वाधिक है। दूसरे स्थान पर महोबा में 99. 88 प्रतिशत टीकाकरण किया गया। ब्लॉकों में हुए टीकाकरण पर नजर डालें तो गैसड़ी में सर्वाधिक टीकाकरण व श्रीदत्तगंज सबसे कम टीकाकरण प्रतिशत रहा।

वहीं, पिछड़े ब्लॉकों में शामिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंसड़ी ने सराहनीय प्रयास किया। यहां अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र आर्य के निर्देशन में 106 के सापेक्ष 130 लोगों को टीका लगाया गया। टीकाकरण 122.64 प्रतिशत रहा, जो जिले में सर्वाधिक है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज निचले पायदान पर है। यहां 67 के सापेक्ष 65 लोगों ने टीका लगवाया। दो लोगों के टीका न लग पाने से टीकाकरण का औसतन 97 प्रतिशत ही रहा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा 100.5 प्रतिशत, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर ग्रामीण 116 प्रतिशत, तुलसीपुर 110 प्रतिशत, शिवपुरा 100.0 प्रतिशत, पचपेड़वा में 103.4 प्रतिशत, उतरौला में 101 प्रतिशत टीकाकरण हुआ।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके सिंघल का कहना है कि लोगों को संक्रमण से बचाने टीकाकरण दोनों में जिला अव्वल रहा है। चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत से ही यह उपलब्धि हासिल हुई है।

chat bot
आपका साथी