शाहजहांपुर में अधिवक्ता की हत्या के विरोध में चक्का जाम

जिला मुख्यालय व तुलसीपुर के वकीलों ने भी दिया ज्ञापन 50 लाख रुपये की सहायता देने की मांग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 10:13 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 10:13 PM (IST)
शाहजहांपुर में अधिवक्ता की हत्या के विरोध में चक्का जाम
शाहजहांपुर में अधिवक्ता की हत्या के विरोध में चक्का जाम

बलरामपुर: शाहजहांपुर में कोर्ट परिसर में हुई अधिवक्ता की हत्या से नाराज वकीलों ने नारेबाजी कर उतरौला तहसील परिसर से श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे तक जुलूस निकाल कर आक्रोश व्यक्त किया। चौराहे पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। बाद में राज्यपाल को संबोधित चार सूत्री मांगों का ज्ञापन तहसीलदार नरेंद्र राम को सौंपा। वहीं, दूसरी तरफ जिला मुख्यालय व तुलसीपुर के अधिवक्ताओं ने भी न्यायिक कार्य नहीं किया। मृतक के स्वजन को 50 लाख रुपये की सहायता समेत तीन सूत्री ज्ञापन एसडीएम सदर को दिया।

उतरौला में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष प्रहलाद यादव ने कहा कि अधिवक्ताओं पर हमलों में लगातार वृद्धि हो रही है। अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई न होने से घटनाएं नहीं रुक रही हैं। न्यायालय परिसर में वादकारियों या अराजक तत्वों के असलहों के साथ प्रवेश करने से घटनाएं बढ़ रही हैं। कोर्ट परिसर में असलहों के साथ किसी को प्रवेश न करने दिया जाए तभी घटनाओं को रोका जा सकता है। ज्ञापन में दिवंगत अधिवक्ता के आश्रितों को 50 लाख रुपये व एक सदस्य को नौकरी देने, प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग शामिल है।

ये रहे शामिल

महामंत्री अखिलेश सिंह, रामसुंदर यादव, इजहारुल हसन, राम प्रताप चौधरी, नंदलाल गुप्ता, सुरेंद्र कृष्ण श्रीवास्तव, सुरेश कुमार, आलोक कुमार, अमित कुमार, वैभव चतुर्वेदी, परशुराम यादव, अखिलेश यादव, मारुति नंदन गुप्त, आशीष कसौधन, विनय कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे।

बलरामपुर में दि कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने एसडीएम सदर राज बहादुर को ज्ञापन दिया। राजेश मिश्र, मोहम्मद असलम, हरिराम पांडेय, एसपी शुक्ल, कृष्ण कुमार तिवारी, अभय शेखर सिंह गुंजन मौजूद रहे। तुलसीपुर में महामंत्री धर्मेद्र शुक्ल के नेतृत्व में वकीलों ने तहसीलदार अजय जैन को ज्ञापन सौंपा। तुलसीराम, सतीश कुमार, नरेंद्र मोहन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी