कोविड सर्विलांस सर्वे शुरू, सर्दी-खांसी के मरीजों की होगी सैंपलिग

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने लिया जायजा शुगर कैंसर हृदय रोगियों की भी होगी पड़ताल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:42 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 11:42 PM (IST)
कोविड सर्विलांस सर्वे शुरू, सर्दी-खांसी के मरीजों की होगी सैंपलिग
कोविड सर्विलांस सर्वे शुरू, सर्दी-खांसी के मरीजों की होगी सैंपलिग

बलरामपुर : पॉजिटिव केसों का बढ़ता आंकड़ा रोकने के लिए रविवार से पोलियो अभियान की तर्ज पर कोविड सर्विलांस सर्वे शुरू किया गया। इसके लिए 627 टीमें बनाई गई हैं जो जिले में 3.38 लाख घरों पर दस्तक देंगी। सांस लेने में तकलीफ, खांसी वाले मरीजों की सैंपलिग की जाएगी। साथ ही लंबे समय से बीमार चल रहे कैंसर, ब्लड प्रेशर, गुर्दा रोग, हृदय रोग के मरीजों का भी विवरण जुटाया जाएगा। संभावित मरीजों की पहचान कर उनकी सूची विभाग को दी जाएगी ताकि उनके नमूने लिए जा सकें। यही नहीं, कोरोना संदिग्ध मरीजों के पड़ोसियों का मोबाइल नंबर भी स्वास्थ्य टीम को जुटाना है। प्रत्येक टीम प्रतिदिन कम से कम 50 घर का सर्वे करेगी। स्वास्थ्य कर्मी गांवों में आबाद जनसंख्या, घर, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, चौपाल मंडी, फैक्ट्री, टैंपो, बस स्टैंड, मंदिर, मस्जिद व मार्गों का भी विवरण तैयार करेंगे। प्रत्येक दिन सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक सर्वे होगा। चार बजे तक प्रभारी चिकित्साधिकारी को रिपोर्ट दी जाएगी। जो उसी दिन शाम तक सीएमओ कार्यालय के माध्यम से शासन को भेजेंगे। अचलापुर में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.एके सिंहल ने कोविड-19 सर्वे का निरीक्षण किया। सीएमओ डॉ.घनश्याम सिंह ने बताया कि कोविड सर्विलांस सर्वे शुरू हो गया है जिसमें स्वास्थ्य टीम घर-घर जाकर सर्वे प्रपत्र भरेंगी।

chat bot
आपका साथी