कई अस्पतालों में रुका टीकाकरण, वैक्सीन के अभाव में लौट रहे लोग

दूसरी डोज लगवाने को लेकर लोग परेशान विभाग कर वैक्सीन की खेप आने का इंतजार संवादसूत्र ब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 10:17 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 10:17 PM (IST)
कई अस्पतालों में रुका टीकाकरण, वैक्सीन के अभाव में लौट रहे लोग
कई अस्पतालों में रुका टीकाकरण, वैक्सीन के अभाव में लौट रहे लोग

दूसरी डोज लगवाने को लेकर लोग परेशान, विभाग कर वैक्सीन की खेप आने का इंतजार

संवादसूत्र, बलरामपुर :

45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है, लेकिन वैक्सीन जिले में मात्र 270 डोज ही बची है। वैक्सीन कम होने के कारण जिला मेमोरियल अस्पताल में दोपहर तक ही टीकाकरण तक किया गया। इसके बाद में आए लोगों को बैरंग वापस होना पड़ा।

बलुहा की गीता वैक्सीनेशन का सूना कांउटर देख लौट गई। वैक्सीन कम होने के चलते सबसे अधिक परेशान वह लोग है जिनके दूसरी डोज लेने का समय पूरा हो गया है। खलवा के पवन तिवारी ने बताया कि उन्हें दूसरी खुराक लगवानी है, लेकिन वैक्सीन ही खत्म हो गई। मेमोरियल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डा.एके श्रीवास्तव ने बताया कि 40 डोज ही बची थी। वह खत्म होते ही टीकाकरण रोक दिया गया। उधर महिला अस्पताल में टीका लगवाने के लिए लोग संघर्ष करते दिखे। यहां पांच-छह लोग शारीरिक दूरी के नियमों की अनदेखी कर वैक्सीनेशन कक्ष में घुस गए। यही हाल जिले के अन्य टीकाकरण केंद्रों का भी रहा जहां वैक्सीन कम पड़ने के कारण टीकाकरण या तो बहुत धीमी गति से चला या फिर रोक दिया गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि 610 डोज थी। इसमें 340 डोज खर्च कर ली गई। अब मात्र 270 डोज ही बची है। जिन लोगों को दूसरी डोज लगनी है, वह घबराएं नही। जब वैक्सीन मिलेगी तब लगा दिया जाएगा।

आज मिल सकती है वैक्सीन

-टीकाकरण में लगे कर्मियों की संविदा व वैक्सीन खत्म होने के बाद स्वास्थ्य विभाग लाचार हो गया है। सीएमओ ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर संविदा अवधि बढ़ाने व वैक्सीन की 50 हजार डोज की खेप देने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं आया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय बहादुर सिंह ने बताया कि वैक्सीन खत्म नहीं, कम है। इसलिए टीकाकरण अभियान धीमा कर दिया गया है। शनिवार तक वैक्सीन की खेप मिल जाने की उम्मीद है। वैक्सीन मिलते ही टीकाकरण फिर तेज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी