800 गांवों में गंदगी मुक्त भारत अभियान

कक्षा छह से 12 तक के छात्रों की पेंटिग व निबंध प्रतियोगिता 15 को होगी ओडीएफ प्लस गांवों की घोषणा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 11:20 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:10 AM (IST)
800 गांवों में गंदगी मुक्त भारत अभियान
800 गांवों में गंदगी मुक्त भारत अभियान

बलरामपुर : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिले के सभी 800 ग्राम पंचायतों में साप्ताहिक गंदगी मुक्त भारत अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। अलग-अलग तिथि में कार्यक्रम तय किया गया है। जिसमें कक्षा छह से 12 तक के छात्रों की पेंटिग व निबंध प्रतियोगिताएं होंगी। कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत ही कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पहले दिन सिगल यूज प्लास्टिक का एकत्रीकरण एवं पृथक्कीकरण ग्राम प्रधानों द्वारा करने का दावा किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण को लेकर गांवों में भी साफ-सफाई पर जोर दिया जा रहा है। जिससे संक्रमण के फैलाव को कम किया जा सके। एक सप्ताह तक चलने वाले सफाई अभियान में दस अगस्त को डीएम ई-चौपाल के माध्यम से प्रधानों से वार्ता करेंगे। इसी दिन सामुदायिक भवनों की साफ-सफाई एवं पोताई में श्रमदान कार्यक्रम होगा। 11 को स्वच्छ भारत मिशन के संदेशों की वॉल पेंटिग का अभियान चलाया जाएगा। 12 को श्रमदान कर पौधारोपण, 13 को कक्षा छह-आठ के छात्रों की ऑनलाइन पेंटिग व कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों का गंदगी मुक्त भारत अभियान विषय पर निबंध प्रतियोगिता होगी। 14 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की सफाई व सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। 15 अगस्त को ओडीएफ प्लस गांवों की घोषणा की जाएगा। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए यथावश्यक वर्चुअल प्लेटफार्म पर कार्यक्रम संचालित कर सकते हैं। शारीरिक दूरी व मास्क प्रयोग का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है। सभी खंड विकास अधिकारियों को अभियान संचालित करने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी