बाल दिवस पर चाचा नेहरू को किया नमन, बच्चों ने की मस्ती

देश के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन जिले भर में बाल दिवस के रूप में मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 10:46 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 10:46 PM (IST)
बाल दिवस पर चाचा नेहरू को किया नमन, बच्चों ने की मस्ती
बाल दिवस पर चाचा नेहरू को किया नमन, बच्चों ने की मस्ती

बलरामपुर : देश के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन जिले भर में बाल दिवस के रूप में मनाया गया। सरकारी व निजी विद्यालयों में बच्चों की खेलकूद, फैंसी ड्रेस, रंगोली प्रतियोगिता समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे-मुन्नों ने जमकर मस्ती की। साथ ही चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर बच्चों को उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

नगर के सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल में अंतरहाउस रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने शिक्षिकाओं के निर्देशन में आकर्षक रंगोली सजाते हुए उसमें रंग भरकर दीये जलाए। शिक्षिका निशु तिवारी, उम्मे हबीबा, उन्नति मिश्र, अरीशा ने बच्चों को रंगोली बनाने में मदद की। प्रधानाचार्य सैय्यद इखलाक हुसैन ने बच्चों का उत्साहव‌र्द्धन किया। प्रबंधन एहरार खान ने बताया कि विजयी प्रतिभागियों को वार्षिकोत्सव के दिन पुरस्कृत किया जाएगा। पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में प्रबंध निदेशक एमपी तिवारी के निर्देशन में नृत्य, गीत, प्रहसन, बॉल रेस, कोन रेस, लांग जंप, म्यूजिकल चेयर रनिग समेत कई प्रतियोगिताएं हुईं। प्रधानाचार्य प्रमोद श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पांडेय मौजूद रहीं। शारदा पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य संदीप सिंह के निर्देशन में गायन, नृत्य, खेलकूद के कार्यक्रम हुए। प्रधानाचार्य ने कहाकि बच्चों को प्यार व देखभाल के साथ पोषण एवं संस्कार देना चाहिए। शिक्षक राजीव श्रीवास्तव मौजूद रहे।

डिवाइन पब्लिक स्कूल में प्रबंधक आशीष उपाध्याय के निर्देशन में हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता बच्चों ने विभिन्न परिधान का इस्तेमाल हुआ। इसके बाद प्रबंधक ने डायट में चल रहे समेकित शिक्षा के शिविर में दिव्यांग बच्चों के साथ केक काटकर बाल दिवस मनाया। रूपम मिश्रा, कृष्णा गुप्ता, जूली पांडेय, कायनात मौजूद रहीं। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल में निदेशक सुयश आनंद व प्रधानाचार्य डॉ. नितिन शर्मा के निर्देशन में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं ने सह निदेशक सुजाता आनंद एवं सचिव एसपी आनंद ने पुरस्कृत किया। कोऑर्डिनेटर राजेश जायसवाल, रेखा ठाकुर, सुप्रिया गोयल व लईक अंसारी मौजूद रहे। वात्सल्य प्ले एंड पब्लिक स्कूल के नन्हे-मुन्नों को प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष प्रसाद शुक्ल व शिक्षिका दिव्या गिरि के निर्देशन में श्रावस्ती का भ्रमण कराया गया। शिक्षिका जया, सोनाली, अखिलेश, प्रिया, आकांक्षा मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी