53 केंद्रों की सूची जारी, अब नकल रोकने की तैयारी

कॉपीराइटिग डेस्क के ध्यानार्थ चित्र परिचय सब हेड पिछले वर्ष केंद्र बने सात विद्यालय सूची से हुए बाहर दो विद्यालयों को पहली बार मिला बोर्ड परीक्षा केंद्र का दर्जा संवादसूत्र बलरामपुर 1

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 09:17 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:05 AM (IST)
53 केंद्रों की सूची जारी, अब नकल रोकने की तैयारी
53 केंद्रों की सूची जारी, अब नकल रोकने की तैयारी

श्लोक मिश्र, बलरामपुर

18 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 53 केंद्रों की सूची जारी की गई है। इन केंद्रों पर 152 माध्यमिक विद्यालयों के 28038 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। जिसमें हाईस्कूल के 17185 व इंटरमीडिएट के 10853 परीक्षार्थी शामिल हैं। बोर्ड परीक्षा की शुचिता बनाए रखने व नकलविहीन परीक्षा के लिए इस बार सात विद्यालयों को केंद्र की सूची से बाहर कर दिया गया है। यही नहीं, बोर्ड ने तीन ऐसे विद्यालयों पर भी इस बार भरोसा जताया है, जिन्हें गत वर्ष केंद्र नहीं बनाया गया था। जिले में दो विद्यालयों को पहली बार परीक्षा केंद्र का दर्जा मिला है। केंद्र निर्धारण के बाद विभागीय अधिकारी अब नकलविहीन परीक्षा की तैयारियों में जुट गए हैं।

परीक्षा केंद्र की सूची से बाहर हुए ये विद्यालय : वर्ष 2019 की बोर्ड परीक्षा में केंद्र बनाए गए सात विद्यालयों पर इस बार बोर्ड ने भरोसा नहीं जताया। स्कॉलर्स एकेडमी उतरौला, पंडित रामदुलारे इंटर कॉलेज घूघुलपुर, बाल विद्या मंदिर रेहराबाजार, बेगम हाजी इस्माइल इंटर कॉलेज इटईरामपुर, मझौली कन्या इंटर कॉलेज गैंसड़ी, शेख मंसूर अली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचपेड़वा व ग्रामीण भारत इंटर कॉलेज हाशमीनगर मथुराबाजार को इस बार केंद्र की सूची से बाहर कर दिया गया है।

इन पर बोर्ड ने जताया भरोसा : यूपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए सभी विद्यालयों से ऑनलाइन सूचनाएं अपलोड कराई थीं। जिसके आधार पर मौलाना अब्दुल कलाम इंटर कॉलेज घासीपोखरा रेहराबाजार व आदर्श एकेडमी कन्या इंटर कॉलेज महेशभारी पर भरोसा जताते हुए केंद्र की सूची में शामिल कर लिया है। पहली बार परीक्षा केंद्र का दर्जा मिलने पर इन विद्यालयों पर नकलविहीन परीक्षा की चुनौती है। वर्ष 2019 में बोर्ड परीक्षा केंद्र बनने से वंचित किसान बालिका इंटर कॉलेज सादुल्लाहनगर, सदगुरु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज रामनगर लालपुर व नेशनल बालिका इंटर कॉलेज रेहराबाजार को भी इस बार परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

नहीं बन सका केंद्र : यूपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए जारी किए गए 49 विद्यालयों की सूची में महमूद हसन उच्चतर माध्यमिक विद्यायल महमूदनगर का नाम शामिल किया था। जबकि दावे व आपत्तियां मिलने के बाद इस विद्यालय को सूची से बाहर कर दिया गया है।

जिम्मेदार के बोल : जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र कुमार कनौजिया का कहना है कि परीक्षा केंद्र का निर्धारण कर दिया गया है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे वॉयस रिकॉर्डिग मोड पर रखने व बोर्ड से निर्धारित मानकों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी