बूथ स्तर कार्यकर्ताओं के साथ शुरू करें पंचायत चुनाव की तैयारी

भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रियंका रावत ने सदर विधानसभा के मंडल अध्यक्ष व सेक्टर प्रभारियों के साथ बैठक की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 11:22 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:11 AM (IST)
बूथ स्तर कार्यकर्ताओं के साथ शुरू करें पंचायत चुनाव की तैयारी
बूथ स्तर कार्यकर्ताओं के साथ शुरू करें पंचायत चुनाव की तैयारी

बलरामपुर : भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रियंका रावत ने सदर विधानसभा के मंडल अध्यक्ष व सेक्टर प्रभारियों से कहाकि पार्टी की नीतियों को बूथ स्तर तक पहुंचाएं। क्षेत्र के लोगों का मोबाइल नंबर व समस्याएं डायरी में लिख कर रखें। बूथ कार्यकर्ताओं से नियमित मुलाकात करें, क्योंकि चुनाव में इनकी भूमिका अहम रहती है। बूथ स्तर पर नियमित बैठक कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति तैयार करें।

प्रदेश महामंत्री ने यह बातें कांदभारी, चाउरखाता व गुमड़ी मंडल में आयोजित मंडल प्रवास कार्यक्रम में कही। कहाकि केंद्र व प्रदेश सरकार आम जन को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कार्य कर रही है। इसलिए पूरा विपक्ष एकजुट होकर विरोध कर रहा है। प्रदेश महामंत्री का जिले की सीमा पर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्व सासंद दद्दन मिश्र, सदर विधायक पल्टूराम व तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इसके बाद पार्टी कार्यालय अटल भवन में देहात, बलरामपुर नगर, गौरा मंडल के मंडल अध्यक्ष व प्रभारियों से मुलाकात की। चंद्र प्रकाश सिंह, राकेश सिंह, अनूप चंद्र गुप्त, परमजीत सिंह, रवि मिश्र, वरुण सिंह, बृजेंद्र तिवारी, डीपी सिंह, महंत जितेंद्र वन, ओम प्रकाश त्रिगुनायक, मोनू श्रीवास्तव, ओम प्रकाश, विजय गुप्त व आकाश पांडेय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी