सेकेंड लीड-कोरोना क‌र्फ्यू की पाबंदी..और पुलिस जड़ रही लाठी

आंशिक कोरोना क‌र्फ्यू में आज से बदला दुकानों के खुलने का समय सड़कों पर दिखी चहल-पहल ज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:26 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:26 PM (IST)
सेकेंड लीड-कोरोना क‌र्फ्यू की पाबंदी..और पुलिस जड़ रही लाठी
सेकेंड लीड-कोरोना क‌र्फ्यू की पाबंदी..और पुलिस जड़ रही लाठी

आंशिक कोरोना क‌र्फ्यू में आज से बदला दुकानों के खुलने का समय, सड़कों पर दिखी चहल-पहल

जासं, बलरामपुर :

संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए 30 अप्रैल की रात से कोरोना क‌र्फ्यू लगा है। सोमवार से आंशिक कोरोना क‌र्फ्यू बढ़ा दिया गया है। साथ ही जिलाधिकारी श्रुति ने दुकान खुलने और बंद करने का समय तय कर दिया है। सुबह 10 से शाम चार बजे तक ही दुकानें खुलेंगी। दूसरी तरफ कोतवाली नगर की पुलिस पाबंदियों का पालन कराने की आड़ में घर से आवश्यक कार्य के लिए बाहर निकलने वालों पर लाठी चला रही है। यही नहीं, बाइक का चालान कर जुर्माना भी वसूल रही है। कोरोना महामारी के इस दौर में दोहरी मार आमजन पर पड़ रही है। इसको लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। आंशिक क‌र्फ्यू में दवा, सब्जी, फल, किराना, पेट्रोल पंप व बैंक खुल रहे हैं। परिवहन निगम की बसें भी चल रही हैं। ऐसे में बैंक खुलने के कारण गांवों से तमाम लोग नकदी के लिए जिला व तहसील मुख्यालय आ रहे हैं। बैंकों के सामने ग्राहकों की लंबी कतार लग रही है। लोगों को शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए प्रेरित करने के बजाय पुलिस बिना कुछ पूछे लाठी चला दे रही है। बाजार में वाहनों को रोकने के लिए वीर विनय चौराहा के पास अस्थाई बैरिकेडिग कर दी है। सराय फाटक, चौक व घास मंडी को लाने वाले मार्ग पर किराना की दुकानें खुलती हैं। यहां ग्राहकों की भीड़ लगती है। शनिवार को सराय फाटक के पास पुलिस ने हवा में लाठी भांजी तो अफरा-तफरी मच गई। महिलाएं दौड़ कर गली में जाकर छिप गईं। चौक स्थित किराना की दुकान से सामान लेकर लौट रहे सब्जी मंडी निवासी युवक से बिना कुछ पूछे दो लाठी जड़ दी। दूसरी तरफ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर मानवेंद्र पांडेय का कहना है कि पुलिस लाठी नहीं चलाती है। कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए उल्लंघन करने वालों को हिदायत देकर छोड़ देती है।

परेशान न करने की हिदायत :

- जिलाधिकारी श्रुति का कहना है कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। किसी को परेशान न करने की हिदायत दी गई है।

chat bot
आपका साथी