ट्रैक पर गड्ढों का घाव, लाइसेंस के लिए लगा रहे दांव

बलरामपुर सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में लाइसेंस आवेदकों को टूटे ट्रैक पर वाहन च

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 10:01 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 10:01 PM (IST)
ट्रैक पर गड्ढों का घाव, लाइसेंस के लिए लगा रहे दांव
ट्रैक पर गड्ढों का घाव, लाइसेंस के लिए लगा रहे दांव

बलरामपुर :

सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में लाइसेंस आवेदकों को टूटे ट्रैक पर वाहन चलाने का जोखिम उठाना पड़ रहा है। बरसात होते ही ट्रैक पर जलभराव हो जाता है। ऐसे में वाहन चलाने का टेस्ट कराए बिना ही आवेदकों को लाइसेंस देना पड़ता है। ट्रैक पर जगह -जगह नौसिखिये वाहन चालकों के चोटिल होने का भी डर बना रहता है। साथ ही कई बार चौपहिया वाहन पुराने ट्रक पर जाकर फंस जाते हैं। इससे वाहन चला कर लाइसेंस लेने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं।

विभाग सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को जागरूक करने का ढिढोरा पीट रहा है। हकीकत तो यह है कि नियमों का पालन कर वाहन चालक बनने की चाह एआरटीओ कार्यालय पहुंचते ही दम तोड़ देती है। यहां वाहन फिटनेस, लाइसेंस नवीनीकरण, लर्निंग ड्राइविग लाइसेंस के लिए आवेदकों को भटकना पड़ता है। विभागीय अधिकारी व बाबू की सांठगांठ से बिचौलियों की पौ बारह है। आनलाइन आवेदन के बाद भी बिना बिचौलियों के यहां कोई काम नहीं होता है। इससे लोगों को निर्धारित शुल्क अधिक दाम चुकाना पड़ रहा है। बाबुओं की अपेक्षा पर खरा उतरने वाले आवेदकों को ट्रैक खराब बताकर बिना टेस्ट दिए ही उत्तीर्ण कर दिया जाता है जबकि खरा न उतरने वाले आवेदकों को ट्रैक पर टेस्ट देने के लिए उतार दिया जाता है जो खराब ट्रैक के चलते फंसकर फेल हो जाते हैं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविद कुमार यादव का कहना है कि आमजन जनसुविधा केंद्रों के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कार्यालय में यदि कोई अतिरिक्त शुल्क मांगता है, तो इसकी शिकायत करें। ट्रैक निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर स्टीमेट मांगा गया है, लेकिन अब तक जवाब नहीं आया।

chat bot
आपका साथी