रेलवे पुल के पास मिला प्रेमी युगल का आधार, तलाश में जुटी एसडीआरएफ

मध्य प्रदेश के भिड जिले की रहने वाली है युवती स्कूटी व चप्पल मिलने से नदी में छलांग लगाने की आशंका

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 10:15 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 10:15 PM (IST)
रेलवे पुल के पास मिला प्रेमी युगल का आधार, तलाश में जुटी एसडीआरएफ
रेलवे पुल के पास मिला प्रेमी युगल का आधार, तलाश में जुटी एसडीआरएफ

बलरामपुर: देहात कोतवाली के सिसई घाट के निकट रेलवे पुल के पास गुरुवार दोपहर तीन बजे प्रेमी युगल का आधार कार्ड, दो जोड़ी चप्पल, एक स्कूटी व पैसे बरामद हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने नदी में छलांग लगाई है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व राज्य आपदा मोचन बल ने काफी देर तक नदी में दोनों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है। हालांकि किसी ने दोनों को नदी में छलांग लगाते नहीं देखा है। फिर भी पुलिस छानबीन में जुटी है।

देहात कोतवाल विद्यासागर वर्मा ने बताया कि रेलवे पुल के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार युवक का नाम शनि कुमार है। वह हर्रैया थाना क्षेत्र के गुलरिहा हिसामपुर का रहने वाला है। युवती का नाम राशि है, जिसका पता भिड जिला मध्य प्रदेश लिखा हुआ है। बताया जाता है कि युवती के परिवारजन गुलरिहा हिसामपुर में पानी बताशा का कारोबार करते हैं।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि संभवत: दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। स्कूटी, पैसे व दो जोड़ी चप्पल तो पुल के पास मिला है, लेकिन किसी ने उन्हें नदी में कूदते हुए नहीं देखा है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने नदी में छलांग लगाई है।

इसी आधार पर एसडीआरएफ की टीम बुलाकर काफी देर तक नदी में खोजबीन कराई गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है। दोनों के परिवारजन को सूचना दे दी गई है। परिवारजन के आने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी। दोनों की तलाश में पुन: स्थानीय गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम लगाई जाएगी। तेंदुए के हमले में चार बकरी व एक मवेशी की मौत

बलरामपुर: क्षेत्र के बरदहवा गांव में तेंदुए का आतंक जारी है। तेंदुए ने बुधवार की रात चार बकरियों व एक मवेशी को हमला कर मार डाला। तेंदुए की लगातार आमद से ग्रामीणों में दहशत है।

बताया जाता है कि तेंदुआ तीन दिन से गांव में कहर बरपा रहा है। रात के समय वह घारी में बंधे व आवारा पशुओं को घायल कर देता है। ग्रामीण प्रहलाद सिंह, संदीप कुमार मिश्र, अब्दुल मन्नान व नानबाबू का कहना है कि गांव के पूर्व बगीचे में शाम होते ही तेंदुआ घूमने लगता है। लगातार पशुओं को अपना शिकार बना रहा है। फिर भी वनकर्मी गांव में नहीं आ रहे हैं।

वहीं, बरहवा रेंजर राकेश सिंह ने बताया कि गांव में टीम भेजी गई है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की नसीहत दी गई है।

chat bot
आपका साथी