खाकी ने शुरू की रखवाली ताकि बनी रहे हरियाली

साफ परिसर सुंदर परिसर अभियान से संवर रही थानों की सूरत रोजाना डेढ़ घंटे पुलिसकर्मी करते हैं थाना व परिसर की सफाई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 10:59 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 10:59 PM (IST)
खाकी ने शुरू की रखवाली ताकि बनी रहे हरियाली
खाकी ने शुरू की रखवाली ताकि बनी रहे हरियाली

बलरामपुर: अपराध व अपराधियों पर नकेल कसनी हो या कोरोना से जंग हो, जिले की पुलिस अपने कारनामों से हमेशा सुर्खियों में रहती है। अब कानून की रखवाली के साथ ही खाकी ने हरियाली की पहरेदारी का बीड़ा उठा लिया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अब सभी थानों, पुलिस लाइन व कार्यालयों में साफ परिसर-सुंदर परिसर अभियान चलाया जा रहा है। पिस्टल उठाने वाले पुलिसकर्मी अब फावड़ा थाम कर पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित करने में जुट गए हैं। सफाई के साथ ही पौधारोपण से न सिर्फ परिसर की सूरत संवर रही है, बल्कि सुबह डेढ़ घंटे की कसरत से पुलिसकर्मियों की फिटनेस में भी सुधार होगा।

पर्यावरण संरक्षण की सारथी बनी पुलिस:

अपने नित नवीन प्रयोग को लेकर चर्चा में रहने वाली जिले की पुलिस अब पर्यावरण संरक्षण की सारथी बनकर उभरी है। पुलिसकर्मियों को सेहतमंद बनाने के लिए पूर्व में स्वस्थ पुलिस दक्ष पुलिस अभियान शुरू हुआ था। सभी थानों में सुबह पीटी के साथ नियमित योग के गुर पुलिसकर्मियों को सिखाए जाते थे।

अब साफ परिसर सुंदर परिसर अभियान शुरू किया गया है। जिले के सभी 14 थानों, रिजर्व पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय व गोपनीय कार्यालयों में वृहद स्वच्छता व पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। यहां रोजाना सुबह डेढ़ घंटे तक पुलिसकर्मी फावड़ा चलाकर परिसर में लगे घास-फूस व झाड़ियों की सफाई करते हैं। साथ ही गड्ढे खोदकर फलदार व छायादार पौधे रोपित किए जा रहे हैं। चलता रहेगा पौधारोपण अभियान:

एसपी हेमंत कुटियाल का कहना है कि साफ परिसर सुंदर परिसर अभियान लगातार जारी रहेगा। इसमें सभी थानों पर प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक के साथ पुरुष व महिला आरक्षी नियमित परिसर की साफ-सफाई करते हैं। सभी जगह अच्छे पौधे लगाकर उनको संरक्षित करने का निर्देश दिया गया है, जिससे परिसर हरा-भरा नजर आए।

chat bot
आपका साथी