50 को 397 क्विंटल चावल बनाने में लगे जिम्मेदार

पीसीएफ के गोदाम में रखे सिर्फ 100 बोरी चावल कागज पर हिसाब करने की जुगत में जिम्मेदार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 10:18 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 10:18 PM (IST)
50 को 397 क्विंटल चावल बनाने में लगे जिम्मेदार
50 को 397 क्विंटल चावल बनाने में लगे जिम्मेदार

बलरामपुर: करीब 397 क्विंटल चावल किस गोदाम में रखा है, इसकी जानकारी प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशन (पीसीएफ) प्रबंधक नहीं दे रहे हैं। समर्थन मूल्य योजना के तहत खरीदे गए धान का चावल तैयार करके मिलर्स देते हैं। पिछले साल का संपूर्ण चावल 31 अगस्त 2021 तक एफसीआइ को आपूर्ति करना था, लेकिन 397 क्विंटल चावल तय तिथि तक खुटेहना स्थित चावल गोदाम में करना था। अब चावल का हिसाब जिम्मेदार कागजों पर करने की जुगत में लगे हैं। पीसीएफ के गोदाम में रखे सिर्फ 100 बोरी चावल, फिलहाल जिम्मेदार कागजों पर हिसाब करने की जुगत में लगे हैं।

वहीं, मिल संचालक संपूर्ण चावल प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशन (पीसीएफ) को देने की बात कह रहे हैं। पीसीएफ प्रबंधक चावल मिलने की बात स्वीकार रहे हैं, लेकिन किस गोदाम में रखा गया है। यह नहीं बता पा रहे हैं। पीसीएफ का धुसाह में उर्वरक गोदाम है। उसमें 100 बोरी चावल रखा है, जो 50 क्विंटल है। चावल किस मिल का है। बाकी का 347 क्विंटल चावल कहां गायब कर दिया गया। यह भी बताने को तैयार नहीं हैं।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

एफसीआइ गोदाम प्रभारी दीपक तिवारी का कहना है कि 31 अगस्त को पीसीएफ प्रबंधक जेएल दोहरे ने फोन कर चावल जमा करने की बात कही थी, लेकिन रात नौ बजे तक कोई नहीं आया। उसके बाद किसी ने संपर्क नहीं किया।

वर्जन:::

-पीसीएफ ने संपूर्ण चावल आपूर्ति करने का अभिलेख जमा किया है। मिल से चावल सीधे एफसीआइ गोदाम को आपूर्ति किया जाता है। किसी संस्था के गोदाम में नहीं रखा जा सकता है।

-नरेंद्र तिवारी, खाद्य विपणन अधिकारी -चावल बेच कर पैसा जमा किया जाएगा। चावल सुरक्षित रखा है।

-जेएल दोहरे, प्रबंधक, पीसीएफ

chat bot
आपका साथी