नौ ब्लाक प्रमुख और 984 बीडीसी आज लेंगे शपथ

दो पालियों में 11 व दो बजे का समय तय पहली बैठक में होगा समितियों का गठन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 11:14 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 11:14 PM (IST)
नौ ब्लाक प्रमुख और 984 बीडीसी आज लेंगे शपथ
नौ ब्लाक प्रमुख और 984 बीडीसी आज लेंगे शपथ

बलरामपुर: नौ ब्लाक प्रमुख और 984 क्षेत्र पंचायत सदस्य मंगलवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। सभी नौ विकास खंड कार्यालयों पर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। तीन एसडीएम समेत छह जिला स्तरीय अधिकारी ब्लाक प्रमुखों को शपथ दिलाने के लिए तैनात किए गए है।

वहीं, दो पालियों में 11 व दो बजे शपथ ग्रहण का समय तय किया गया है। इसके बाद प्रथम बैठक आयोजित कर छह समितियों के गठन का कोरम पूरा किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर गैंड़ासबुजुर्ग ब्लाक में नवनिर्वाचित प्रमुख राकेश तिवारी ने समर्थकों के साथ बैठक कर अतिथियों के आगमन व अन्य तैयारियों को जाना।

नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्य शपथ ग्रहण समारोह को लेकर काफी उत्साहित हैं। नौ में से आठ पर भाजपा के प्रमुख निर्वाचित हुए हैं। एक प्रमुखी कांग्रेस के खाते में है। पचपेड़वा से मनोज तिवारी, गैंड़ासबुजुर्ग से राकेश तिवारी, रेहरा बाजार से पंकज सिंह, उतरौला से सोहरता देवी, श्रीदत्तगंज हेमंत जायसवाल, बलरामपुर आरती सोनकर, तुलसीपुर स्वामिता सिंह, गैंसड़ी से शक्ति सिंह व हरैया से कांग्रेस के अविरल सिंह प्रमुख पद की शपथ लेंगे।

वहीं, ब्लाक प्रमुख क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। गैंड़ासबुजुर्ग में प्रमुख राकेश तिवारी ने अवर अभियंता अरविद शर्मा, एडीओएजी मुख्तार सिद्दीकी, जिला पंचायत सदस्य हितेश भारती व अशोक मिश्र के साथ समारोह की तैयारियों की जानकारी ली। जिलाधिकारी श्रुति ने बताया कि शपथ ग्रहण की तैयारी पूरी कर ली गई है। छह समितियों का होगा गठन:

पहली बैठक में छह समितियों का गठन किया जाएगा। इसमें नियोजन एवं विकास, प्रशासनिक व शिक्षा समिति के अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख होंगे। निर्माण कार्य समिति, परिवार कल्याण और जल प्रबंधन समिति का अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत सदस्यों में चयन करके बनाया जाएगा।

विकास खंड वार बीडीसी:

सदर ब्लाक में 158, हर्रैया सतघरवा में 133, तुलसीपुर में 131, गैंसड़ी में 123, पचपेड़वा 108, उतरौला में 73, गैंड़ासबुजुर्ग 69, रेहराबाजार 108 और श्रीदत्तगंज में 81 बीडीसी शपथ लेंगे। नौ ब्लाक में कुल 993 बीडीसी हैं। इसमें से नौ ब्लाक प्रमुख बन गए। इसलिए 984 बीडीसी शपथ लेंगे।

chat bot
आपका साथी