राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के लिए 20 तक करें आवेदन

राजकीय व वित्तपोषित हाईस्कूल एवं इंटर कालेजों के शिक्षक आनलाइन पोर्टल पर 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:14 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:14 PM (IST)
राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के लिए 20 तक करें आवेदन
राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के लिए 20 तक करें आवेदन

बलरामपुर: राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के लिए जिले के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों से आनलाइन आवेदन मांगा गया है। राजकीय व वित्तपोषित हाईस्कूल एवं इंटर कालेजों के शिक्षक आनलाइन पोर्टल पर 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के इच्छुक एवं पात्र प्रधानाचार्य व अध्यापक माध्यमिक शिक्षा परिषद के आनलाइन पोर्टल पर आवेदन करते हुए डाउनलोड प्रति 20 जून तक कार्यालय में उपलब्ध करा दें, जिससे समय से समिति को भेजा जा सके।

दिव्यांगजन करें आवेदन

बलरामपुर: जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि जिले में दिव्यांगजन को सहायक उपकरण ट्राइसाइकिल, कान मशीन, बैशाखी, ब्रेलकिट, व्हील चेयर, कृष्ठ किट (कुष्ठ रोग से ग्रसित को) वितरण किया जाएगा। इसके लिए लाभार्थी कार्यालय में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं दो फोटो संलग्न करना आवश्यक है।

सातवां विश्व योग दिवस आनलाइन मनाने की तैयारी

बलरामपुर: जिले में आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सा विभाग ने सातवें विश्व योग दिवस की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। एक जून से जूम एप पर योग प्रोटोकाल का आनलाइन अभ्यास शुरू किया जाएगा।

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी डा. दिग्विजय नाथ ने बताया कि योग वेलनेस सेंटर तुलसीपुर के प्रशिक्षक पुष्पेंद्र कुमार व योग सहायक शिवराम गुप्त ने विश्व योग दिवस मनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जनसंपर्क कर लोगों को जूम एप की लिक भेजी जा रही है। वर्तमान समय में नियमित रूप से सुबह साढ़े छह से सवा सात और शाम साढ़े पांच से सवा छह बजे तक निश्शुल्क आनलाइन योगाभ्यास कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी