केजीएमयू का ढांचा तैयार, फिनिशिग का इंतजार

जनपदवासियों के लिए नया साल बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं लेकर आने वाला है। केजीएमयू क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Nov 2021 10:03 PM (IST) Updated:Mon, 01 Nov 2021 10:03 PM (IST)
केजीएमयू का ढांचा तैयार, फिनिशिग का इंतजार
केजीएमयू का ढांचा तैयार, फिनिशिग का इंतजार

बलरामपुर :

जनपदवासियों के लिए नया साल बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं लेकर आने वाला है। केजीएमयू के बहुप्रतीक्षित सेटेलाइट सेंटर का निर्माण तेजी से चल रहा है। उतरौला रोड पर जिला संयुक्त अस्पताल के पीछे 23967 हेक्टेयर परिसर में 20900 वर्ग मीटर में भवन का ढांचा तैयार हो गया है। इसमें 18001.56 वर्ग मीटर भवन में 208.12 वर्गमीटर का पोर्च दिया गया है। प्लास्टर, प्लंबर समेत अन्य फिनिशिग कार्य चल रहा है, जो हर हाल में 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।

8512 लाख रुपये की लागत से बन रहे केजीएमयू के सेटेलाइट सेंटर अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय परिसर में भूतल को मिलाकर छह तल होंगे। सेंटर की मंजिला बिल्डिग में बेसमेंट में किचन, लांड्री, रेडियोलाजी, भूतल में एडमिन, पैथोलाजी, कामन फैसलिटी रहेगी। प्रथम तल पर एडमिन, पोस्ट आपरेटिव व एनेस्थीसिया, दूसरे तल पर आधे-आधे भाग में ओटी व वार्ड रहेगा। दूसरी मंजिल से लेकर चौथी मंजिल तक 300 बेडों के 10 वार्ड बनाए जाएंगे। इनमें मेडिसिन वार्ड, सर्जरी, पीडियाट्रिक, आर्थोपेडिक वार्ड में 60-60 बेडों की व्यवस्था रहेगी। रेडियोथेरेपी, रिनोलरिजोलाजी, आप्थलमोलाजी, फिजियाट्री, डीबीएल व टी एंड आरडी वार्ड में 10-10 बेड ही रहेंगे। इसके अलावा 20 बेड का पोस्ट आपरेटिव वार्ड होगा। इसमें 11 बेड आइसीसीयू, पांच बेड एसआइसीयू व चार बेड सीसीयू के रहेंगे। साथ ही स्पेशिक सर्जरी, जनरल सर्जरी, सर्जिकल स्पेशलिटी, स्पेशफिक आर्थोपेडिक सर्जरी व आपरेशन आप्थलमोलाजी, सर्जिकल ईएनटी समेत छह अलग-अलग आपरेशन थिएटर बनाए जाएंगे। राजकीय निर्माण निगम के अवर अभियंता वसंत ने बताया कि 31 मार्च तक हर हाल में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

किस तल पर कितना रहेगा क्षेत्रफल:

-बेसमेंट एरिया-3564.36 वर्ग मीटर

-ग्राउंड फ्लोर एरिया-3985.74 वर्ग मीटर

-प्रथम तल एरिया-3788.76 वर्ग मीटर

-द्वितीय तल एरिया-3673.56 वर्ग मीटर

-तृतीय तल एरिया-3671.00 वर्ग मीटर

-चतुर्थ तल एरिया-2882.60 वर्ग मीटर

chat bot
आपका साथी