जिपं अध्यक्ष व सदस्यों ने ली पद-गोपनीयता की शपथ

दल अलग मगर दिल मिलाकर काम करने का संदेश दे गए सांसद छह समितियां गठित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 10:32 PM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 10:32 PM (IST)
जिपं अध्यक्ष व सदस्यों ने ली पद-गोपनीयता की शपथ
जिपं अध्यक्ष व सदस्यों ने ली पद-गोपनीयता की शपथ

बलरामपुर: नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी को जिलाधिकारी श्रुति ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया। इसके बाद बोर्ड की पहली बैठक कर छह जिला पंचायत समितियों का गठन किया गया।

जिला पंचायत सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने नवनिर्वाचित सदस्यों व अध्यक्ष को बधाई दी। कहाकि दल भले ही अलग-अलग हों, लेकिन दिल मिलाकर काम करें। जिले के विकास में सभी लोग अपना योगदान करें। भाजपा सरकार विकास के लिए सतत प्रयासरत है। सरकार की योजनाएं व मंशा साकार हो, इसके लिए सभी को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा।

इससे पूर्व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश मालवीय ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सदस्यों व मुख्य अतिथि का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि सलाहकार पूर्वाचल विकास बोर्ड साकेत मिश्र ने कहाकि जिले का चहुमुखी विकास करने में जिला पंचायत की अहम भूमिका होती है। इसलिए सभी सदस्य मिलकर अध्यक्ष को मजबूती प्रदान करें। सदर विधायक पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, विधायक गैंसड़ी शैलेश कुमार सिंह शैलू, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, राकेश सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, डीपी सिंह, बृजेंद्र तिवारी समेत जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

छह समितियों का गठन:

शपथ ग्रहण के बाद बोर्ड की पहली बैठक में जिला पंचायत की छह समितियों का गठन किया गया। नियोजन एवं विकास समिति व प्रशासनिक समिति का अध्यक्ष आरती तिवारी को बनाया गया है। निर्माण समिति का अध्यक्ष अरुणिमा सिंह, शिक्षा समिति का अध्यक्ष ध्रुव कुमार, स्वास्थ्य कल्याण समिति का अध्यक्ष महविश इमरान व जल प्रबंधन समिति का अध्यक्ष रेनू सिंह को बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी