'करो योग रहो निरोग' संकल्प संग इंटरनेट मीडिया पर रही धूम

विधायकों ने योग के महत्व पर डाला प्रकाश आइजी ने पुलिसकर्मियों संग किया योगाभ्यास

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 09:24 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:24 PM (IST)
'करो योग रहो निरोग' संकल्प संग इंटरनेट मीडिया पर रही धूम
'करो योग रहो निरोग' संकल्प संग इंटरनेट मीडिया पर रही धूम

बलरामपुर: वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इस बार अनोखे अंदाज में मनाया गया। सोमवार को 'डिजिटल योग एट होम' व 'योग विद फैमिली' के प्लेटफार्म पर लोगों ने घर बैठे आनलाइन योग किया। योग के महत्व व आवश्यकता के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न संगठनों ने वर्चुअल योगाभ्यास कर वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल की।

रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा डा. राकेश सिंह के नेतृत्व में योगाभ्यास का आयोजन हुआ। इसमें योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी, योग प्रशिक्षक आदित्य प्रताप सिंह, आदर्श गुप्त व आशीष गुप्त ने पुलिस बल को योग के विभिन्न आसनों की जानकारी दी।

नगर के तुलसीपार्क में सदर विधायक पल्टूराम, उतरौला में विधायक राम प्रताप वर्मा व मोहनलाल रामलाल इंटर कालेज शिवपुरा में तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने योगाभ्यास किया

नगर के वात्सल्य पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डा. आशुतोष प्रसाद शुक्ल के निर्देशन में बच्चों ने आनलाइन योग सत्र का आयोजन किया। कक्षा तीन के अरिहंत शुक्ल, मृत्युंजय पांडेय, रितुल आनंद व शाश्वत ने पादहस्तासन करके इसका लाभ बताया। उधर, चौरसिया समाज ने पशु चिकित्सक डा. बलराम चौरसिया के निर्देशन में योगाभ्यास किया। डा. चौरसिया ने कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, बाहि प्राणायाम का अभ्यास कराकर योग के फायदे गिनाए।

वहीं, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद शुक्ल ने अपने आवास व एमएलके महाविद्यालय एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डा. राजीव रंजन ने स्वयंसेवकों को योगाभ्यास कराया। तुलसीपुर में आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल भवनियापुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया।

योग गुरु पुष्पेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित आनलाइन प्रशिक्षण में शिक्षकों व बच्चों ने योगाभ्यास किया। प्रधानाचार्य डा. डीपी सिंह ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। गैंसड़ी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में गायत्री परिवार व भाजपाइयों ने योगाभ्यास किया।

कैदियों ने सीखे योग के गुर:

सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन व सूर्या फाउंडेशन के तत्वावधान में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन जिला कारागार में हुआ। योग गुरु वीरेंद्र विक्रम सिंह ने कैदियों को ताड़ासन, वृक्षासन, अर्धचक्रासन, पादहस्तासन, दंडासन, वज्रासन, मकरासन, भुजंगासन, पवनमुक्त आसन, शवासन समेत प्राणायाम की जानकारी दी।

प्रभारी अधीक्षक बाल कृष्ण मिश्र, डिप्टी जेलर सुनील कुमार वर्मा, ओम प्रकाश आर्य, शिव प्रसाद वर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी