प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम में विभागों ने दिए प्रस्ताव

जनपद एवं ब्लाक स्तरीय समिति ने खींचा विकास का खाका बजट मिलने पर होगा कार्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 11:00 PM (IST)
प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम में विभागों ने दिए प्रस्ताव
प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम में विभागों ने दिए प्रस्ताव

बलरामपुर: अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से संचालित प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 के नवीन प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में हुई बैठक में ब्लाक एवं जनपद स्तरीय समिति की ओर से विभिन्न विभागों के प्रस्ताव दिए गए।

कार्यक्रम के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग के सात राजकीय इंटर कालेजों में बाउंड्रीवाल का निर्माण, 19 राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व राजकीय इंटर कालेजों में स्मार्ट क्लास की स्थापना, सात राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण का नवीन प्रस्ताव दिया गया।

अधिशासी अभियंता जल निगम ने एक यूनिट नगर पालिका परिषद में सीवेज सिस्टम, 150 यूनिट सोलर आधारित मिनी पेयजल योजना, 18 यूनिट विद्युत आधारित पेयजल योजना का प्रस्ताव दिया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने 29 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण का प्रस्ताव दिया। स्वास्थ्य विभाग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा में कांफ्रेंस हॉल का निर्माण, सीएचसी गैंसड़ी, सादुल्लाहनगर व उतरौला में रैन बसेरा, सीएचसी पचपेड़वा, उतरौला व तुलसीपुर में ओपीडी निर्माण का प्रस्ताव दिया गया। बेसिक शिक्षा विभाग से विकास खंड हर्रैया सतघरवा, पचपेड़वा व गैंसड़ी में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निर्माण का प्रस्ताव दिया गया।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह ने कहाकि संबंधित विभागों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर राज्य व केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के पश्चात बजट मिलने पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, अपर सीएमओ डा. एके सिघल, डीआइओएस गोविद राम, बीएसए डा. रामचंद्र मौजूद रहे।

श्रीदत्तगंज सीएचसी में इलेक्ट्रोलाइट जांच शुरू

बलरामपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज में गुरुवार से इलेक्ट्रोलाइट जांच शुरू हो गई। सीएचसी अधीक्षक डा. विकल्प मिश्र ने नई जांच सेवा का शुभारंभ करते हुए बताया कि इलेक्ट्रोलाइट पैनल एक तरह का ब्लड टेस्ट है।

इससे खून में सोडियम, पोटेशियम व पीएच की मात्रा मापी जाती है। इस सुविधा के शुरू होने से आपरेशन वाले, डायरिया, शुगर व दिल के मरीजों को काफी सहूलियत होगी। डा. अनूप, डा. संजय, डा. निशांत, लैब असिस्टेंट विजय कुमार पांडेय मौजूद रहे।

नवागत सीएमओ ने संभाला कार्यभार

बलरामपुर: मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुशील कुमार ने गुरुवार को पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। हरदोई में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी रहे डा. सुशील ने पहले मंडल मुख्यालय अपर निदेशक चिकित्सा डा. आनंद ओझा से मुलाकात की। इसके बाद वह जिले में पहुंचकर सीएमओ पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यालय पहुंचने पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीपी सिंह ने बुके देकर स्वागत किया।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके सिघल ने अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों से औपचारिक भेंट कराई। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

नवागत सीएमओ ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि शासन की मंशानुरूप स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाना व समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को इलाज एवं विभागीय सुविधाएं दिलाना ही उनका लक्ष्य है। मरीजों की जिदगी से खिलवाड़ व दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने वाले अपनी कार्यशैली बदल लें। अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी