अंधेरे में रह गए गांव, अब नए कार्य का प्रस्ताव

सौभाग्य योजना के दो चरणों में 4446 मजरों को ऊर्जाकृत करने का दावा तीसरे चरण की तैयारी में विभाग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 09:39 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:39 PM (IST)
अंधेरे में रह गए गांव, अब नए कार्य का प्रस्ताव
अंधेरे में रह गए गांव, अब नए कार्य का प्रस्ताव

बलरामपुर: सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद हर घर बिजली पहुंचाने की मंशा जिले में परवान नहीं चढ़ पा रही है। विद्युत विभाग ने बिजली से महरूम मजरों का चयन तो कई योजनाओं में किया, लेकिन गांव रोशन नहीं हो सके। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में चयनित मजरों को वर्ष 2019-20 में सौभाग्य योजना में शामिल कर लिया गया। सौभाग्य के पहले चरण में 3011 व दूसरे चरण में 1435 मजरों को बिजली से संतृप्त कर 92765 उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने का दावा किया जा रहा है।

विद्युत विभाग के अफसर कागजी आकड़ेबाजी से उच्चाधिकारियों को गुमराह कर मलाई काट रहे हैं। दो चरणों में काम अधूरा होने के बावजूद अब तीसरे चरण में 373 मजरों को उच्चीकृत करने का खाका तैयार किया गया है। सौभाग्य योजना के तहत विद्युतीकरण में जमकर खेल किया गया। पहले चरण में सभी मजरों को रोशन करने के लए कार्यदायी संस्था मेसर्स ट्रांसरेल लखनऊ के साथ सहयोगी संस्था मेसर्स बजाज व मेसर्स केईआइ ने कार्य किया। 3011 मजरों को रोशन करने के साथ 77608 उपभोक्ताओं को कागजों में कनेकशन देकर कार्य का भुगतान करा लिया गया। अफसर करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होने की बात कह रहे हैं।

इसी तरह दूसरे चरण में 1435 मजरों में भी मेसर्स ट्रांसरेल लखनऊ के साथ सहयोगी संस्था मेसर्स बजाज ने कार्य किया। 211 ट्रांसफार्मर लगाकर 15157 लोगों को कनेक्शन देने का दावा किया जा रहा है। कागजों में सभी मजरों में बिजली के बल्ब जलाकर संस्थाओं ने खुद को रोशन कर लिया, जबकि गांव अंधेरे में रह गए। हैरानी की बात यह है कि 300 करोड़ से अधिक बजट खर्च होने के बाद भी आला अधिकारियों ने जांच करना मुनासिब नहीं समझा। तीसरे चरण में प्रस्तावित कार्य:

सौभाग्य योजना के तीसरे चरण में विभाग ने चारों विधानसभा क्षेत्रों में 373 मजरों में विद्युतीकरण का खाका तैयार किया है। सदर विधानसभा के 85 मजरों को रोशन कर 946 कनेक्शन देने की तैयारी है। उतरौला के 152 मजरों में 2791 कनेक्शन, तुलसीपुर के 85 मजरों में 2435 कनेक्शन व गैंसड़ी विधानसभा के 49 मजरों में 1589 कनेक्शन देने की योजना है। इनमें से सिर्फ सदर विधानसभा में 63 केवीए के 19 ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। 25 केवीए के 65 ट्रांसफार्मर सदर में, 139 उतरौला, 104 तुलसीपुर व 64 ट्रांसफार्मर गैंसड़ी क्षेत्र में लगेंगे। वर्जन:::

जिले के सभी मजरों को रोशन करने के लिए तीसरे चरण का कार्य जल्द शुरू होगा। पहले दो चरणों में जो मजरे बिजली से महरूम रह गए हैं, वहां भी कार्य पूरा कराया जाएगा।

-ललित कुमार, अधीक्षण अभियंता

chat bot
आपका साथी