हाईस्कूल में अभिषेक को 93.67 व 12वीं में गौरव को मिले 91.8 प्रतिशत अंक

यूपी बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत 28852 परीक्षार्थी उत्तीर्ण प्राप्तांक घोषित होते ही खिले चेहरे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:26 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:26 PM (IST)
हाईस्कूल में अभिषेक को 93.67 व 12वीं में गौरव को मिले 91.8 प्रतिशत अंक
हाईस्कूल में अभिषेक को 93.67 व 12वीं में गौरव को मिले 91.8 प्रतिशत अंक

बलरामपुर: यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2021 के प्राप्तांकों की घोषणा शनिवार को विद्यार्थी खुशी से उछल पड़े। स्कूलों में एक-दूसरे को बधाई देने के साथ मिठाई खिलाने का सिलसिला देर तक चला। हाईस्कूल में बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कालेज के छात्र अभिषेक यादव को 93.67 प्रतिशत अंक मिले। इंटरमीडिएट में इसी स्कूल के गौरव सिंह ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। बलरामपुर माडर्न इंटर कालेज में 12वीं कक्षा में प्रियम पांडेय ने सर्वाधिक 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। हाईस्कूल में विकास राव को स्कूल में सर्वाधिक 91 प्रतिशत अंक मिले।

इन मेधावियों ने बढ़ाया मान:

-यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कालेज में शिवम द्विवेदी ने 91.2 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में दूसरा व सर्वेश कश्यप ने 90.4 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। त्रयंबेश्वर को 89.8, शिवांशु यादव 89.2, शशांक सिंह 88.8, आकृति श्रीवास्तव 88.6, इरशाद अली 88.4, देवांश राज 88.4, श्रेया आचार्य 88.2 व अमिताभ मोहन ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

हाईस्कूल में आशीष कसौंधन ने 93 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में दूसरा व शगुन सिंह ने 92 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंगद गिरि ने 91.17, संतोष यादव 91, मोहम्मद जावेदन 90.83, हर्षित यादव 90.67, अनिल यादव 90.50, प्रियांशु पांडेय 86.83, अनुनाद श्रीवास्तव 86.83 व सर्वेश वर्मा ने 86.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। माडर्न इंटर कालेज में 12वीं में आकांक्षा श्रीवास्तव, अनुभवी पांडेय व शिवांश तिवारी 87.8 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। प्रेक्षा शुक्ला ने 87.2, शिवानी यादव ने 86, कौशिकी मिश्रा 86, वैभव मिश्र ने 85.8, अमित पांडेय ने 85.6 व सुरम्या मिश्रा ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। हाईस्कूल में प्रशांत पांडेय ने 90.8 प्रतिशत के साथ स्कूल में दूसरा व आयुष्मान मौर्य ने 90.5 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। अभिषेक वर्मा को 90.3, अभिषेक पांडेय को 90, विपिन चौधरी को 90, अंशिका पांडेय को 89.8, दिव्यांशु सिंह 89.6, अभय राज वर्मा 89.3, मोहम्मद अयान 89.1 व स्नेहा गुप्ता ने 89.1 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में 12वीं में सचिन कसौधन ने 85.6 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल में पहला व नितिन त्रिपाठी ने 85.2 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। इनसेट:

28852 परीक्षार्थी थे पंजीकृत:

-वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही उत्तीर्ण घोषित कर दिया गया था। वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा में इस बार जिले में 28852 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इंटरमीडिएट में 11718 व हाईस्कूल में 17134 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण था।

जिला विद्यालय निरीक्षक गोविद राम ने बताया कि सभी परीक्षार्थी पूर्व में ही उत्तीर्ण हो गए थे। प्राप्तांक घोषित होने के बाद उन्हें आगे की कक्षाओं में प्रवेश में आसानी होगी।

chat bot
आपका साथी