प्राप्तांक आते ही मेधावियों के चेहरे चमके

सीबीएसई हाईस्कूल में पायनियर के अमित को मिले 98.2 प्रतिशत अंक सेंट जेवियर्स भी आगे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:23 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:23 PM (IST)
प्राप्तांक आते ही मेधावियों के चेहरे चमके
प्राप्तांक आते ही मेधावियों के चेहरे चमके

बलरामपुर: सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल 2021 का प्राप्तांक मंगलवार को घोषित होते ही छात्र-छात्राएं खुशी से उछल पड़े। पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कालेज के अमित कुमार गुप्त को 98.2 प्रतिशत अंक मिले। इसी स्कूल की छात्रा कीर्ति सिंह ने 96.8 प्रतिशत अंक हासिल किया।

सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मानसी रावत ने सबसे ज्यादा 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। केंद्रीय विद्यालय में क्षितिज कुमार मिश्र ने 95.4 प्रतिशत अंक हासिल किया। शारदा पब्लिक स्कूल में अंशिका शुक्ला, एमजे एक्टिविटी उतरौला में सिफत फातिमा व आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल तुलसीपुर में कुमकुम अग्रवाल 93 प्रतिशत अंक के साथ अपने विद्यालयों में अव्वल रहीं। इन मेधावियों ने बढ़ाया मान:

सीबीएसई 10वीं में सेंट जेवियर्स स्कूल में बुशरा अली 96.4 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। प्राची पांडेय व आलोक यादव 96.2 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। अदिति अग्रवाल व आदित्य सिंह ने 96 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में चौथा स्थान प्राप्त किया। पायनियर पब्लिक स्कूल के छात्र अर्पित सिंह ने 95.6 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा, शेखर रमन मिश्र ने 95.4 प्रतिशत के साथ चौथा व अंशिका राज ने 93.8 प्रतिशत अंक के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया।

केंद्रीय विद्यालय में इकरा रिजवी 95 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे व हर्षिता मिश्रा 94.6 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहीं। शारदा पब्लिक स्कूल के छात्र आदर्श उज्ज्वल ने 82 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा व इरशाद अहमद ने 76 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया।

एमजे एक्टिविटी उतरौला के आदित्य राज निषाद व सैय्यद अली नासिर रिजवी 92 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में दूसरे स्थान पर रहे। आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में किशनीत कौर 91 प्रतिशत ने दूसरा व शुभम सोनी ने 88 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। गुरुजनों ने दी बधाई:

विद्यार्थियों की सफलता पर पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक डा. एमपी तिवारी, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रधानाचार्य डा. नितिन शर्मा, शारदा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य संदीप सिंह, केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. नीरज अस्थाना व आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डा. डीपी सिंह ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। गुरुजनों ने बच्चों को मेहनत व लगन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी