छुट्टी का न उतरा खुमार, बंद रहे स्कूल के द्वार

नवरात्र की दो दिन छुट्टी के बाद स्कूल नहीं आए शिक्षक जांच करना भूल गए अफसर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 10:22 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 10:22 PM (IST)
छुट्टी का न उतरा खुमार, बंद रहे स्कूल के द्वार
छुट्टी का न उतरा खुमार, बंद रहे स्कूल के द्वार

सलमान सिद्दीकी, महाराजगंज तराई (बलरामपुर) : नीति योग के आकांक्षात्मक जिलों में शुमार होने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार को लगातार प्रयास का दावा महकमा कर रहा है। लापरवाह गुरुजन की कार्यशैली सरकार की मंशा को पलीता लगा रही है। शिक्षा क्षेत्र तुलसीपुर में अवकाश के बाद स्कूल न आना राजकीय व बेसिक शिक्षकों की कार्यशैली में शुमार हो चुका है। विभागीय अधिकारी सब कुछ ठीकठाक होने का दावा कर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, जबकि हकीकत कुछ और ही है। अधिकारियों की उदासीनता से लापरवाह शिक्षकों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।

कुछ ऐसा रहा स्कूूलों का हाल :

-शिक्षा क्षेत्र तुलसीपुर का प्राथमिक विद्यालय उदईपुर शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे बंद मिला। 11 बजे राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महराजगंज में भी ताला लटक रह था। 11.25 बजे प्रावि शांतिनगर भी बंद रहा। 11.45 बजे प्रावि साहेबनगर में शिक्षामित्र विजय बहादुर वर्मा मौजूद मिले। बताया कि विद्यालय में 113 छात्र पंजीकृत हैं। शिक्षक के न आने से उपस्थिति शून्य है। सहायक अध्यापिका दीपमाला, स्वीटी व स्वाति निगम अनुपस्थित रहीं। दोपहर 12 बजे कंपोजिट विद्यालय रामगढ़ मैटहवा में शिक्षामित्र मिथिलेश नंदनी के सहारे शिक्षण कार्य हो रहा था। प्रधानाध्यापक अवधेश मिश्र, सहायक अध्यापक शुभम श्रीवास्तव व वर्षा श्रीवास्तव अनुपस्थित रहीं। मध्याह्न भोजन की कोई व्यवस्था नहीं थी। 12.10 बजे राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ मैटहवा में पंजीकृत 26 में से 10 छात्र मौजूद मिले। सहायक अध्यापक प्रतिभा वर्मा, कंचन वर्मा व ममता वर्मा उपस्थित रहीं। प्रधानाध्यापिका सुचिता, सहायक अध्यापक अल्का सिंह व संध्या स्वर्णकार अनुपस्थित रहीं। ग्रामीणों में असंतोष :

-ग्राम प्रधान तुलाराम, डा. अवधेश, महेंद्र कुमार, पवन, कुन्नू का कहना है कि अक्सर स्कूलों से शिक्षक गायब रहते हैं। दो दिन नवरात्र की छुट्टी मिली थी। कल रविवार है, इसलिए अधिकांश शिक्षक छुट्टी मना रहे हैं। इससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। अधिकारी सब कुछ जानकर भी कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।

जांच कर होगी कार्रवाई :

-जिला विद्यालय निरीक्षक गोविद राम का कहना है कि अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा। शिक्षण कार्य में लापरवाही करने वालों की खैर नहीं है। खंड शिक्षा अधिकारी तुलसीपुर अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी