साइबर सेल बना ढाल, काट रहा आनलाइन ठगी का जाल

बैंक खातों में वापस कराए जा चुके ठगी के 50 लाख सूचना पर होती त्वरित कार्रवाई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 09:57 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 09:57 PM (IST)
साइबर सेल बना ढाल, काट रहा आनलाइन ठगी का जाल
साइबर सेल बना ढाल, काट रहा आनलाइन ठगी का जाल

बलरामपुर: जिले में साइबर अपराध की जड़ें दिन-प्रतिदिन गहरी होती जा रहीं हैं। जालसाज इंटरनेट मीडिया व विभिन्न स्त्रोतों के माध्यम से लोगों के खातों से रुपये उड़ा रहे हैं। साइबर ठगी के जाल को काटने के लिए जिले का साइबर सेल सक्रिय है, जो ढाल बनकर लोगों की मदद में जुटा है।

अब तक आनलाइन ठगी कर गायब किए गए करीब 50 लाख रुपये लोगों के खातों में वापस किए जा चुके हैं। प्रार्थना पत्र व पोर्टल पर मिलने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर सेल लोगों को ठगी का शिकार होने से बचा रही है। आमजन की सहायता के लिए जिले के सभी थानों पर साइबर नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।

यह मामले हैं बानगी:

पावर प्लांट उतरौला में इंजीनियर पद पर तैनात वाराणसी के प्रीतमनगर निवासी के खाते से ठगों ने 18 जून को सात लाख रुपये का लोन कराकर 4,49,377 रुपये निकाल लिए थे। साइबर सेल की मदद से 3,06,633 रुपये वापस कराए गए।

एक सितंबर को तुलसीपुर के ओड़झार सिकटिहवा खुर्द निवासी फिरोज खान के खाते से 29 हजार रुपये व 23 अगस्त को बिजलीपुर निवासी प्रदीप जायसवाल के खाते से 19,996 रुपये निकाले गए। थाना पचपेड़वा निवासी अवधेश चौधरी के खाते से एक लाख 98 हजार रुपये अवैध तरीके से निकाल लिए गए थे। साइबर सेल के प्रयास से उसके खाते में रुपये वापस कराए गए।

देहात कोतवाली निवासी जटाशंकर सिंह से 32 लाख रुपये की ठगी की गई थी। देहात कोतवाली व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। महराजगंज तराई की प्रेमा देवी के खाते से चार लाख 90 हजार रुपये निकाल लिए गए। यह पैसे आधार नंबर के उपयोग से निकाले गए थे। गहनता से पड़ताल के बाद आरोपित साइबर सेल के हत्थे चढ़ गया।

इसी तरह गैंसड़ी निवासी सगीर अहमद से एक लाख 20 हजार, उतरौला के सूरज कुंवर 10,601, बंगलौर के सीआर महेश के खाते से एक लाख, भगवतीगंज निवासी प्रांजल गुप्त के 9,899, यहीं के संतोष व वीरेंद्र के 40 हजार, पचपेड़वा के भरत से 17,990 व उतरौला के महेश यादव से तीन लाख 693 रुपये की ठगी की गई थी। सभी के रुपये खातों में वापस कराए गए।

साइबर सेल को दें सूचना:

एसपी हेमंत कुटियाल का कहना है कि साइबर ठगी का शिकार होने पर भारत सरकार से जारी नंबर 155260 पर सूचित करें। जिले में साइबर क्राइम से संबंधित किसी भी समस्या के लिए साइबर सेल के मोबाइल नंबर 9919639347 व 8896133050 पर सूचना दें।

chat bot
आपका साथी