शिकस्त खाएगी महामारी, टीकाकरण तेज करने की तैयारी

तीन ब्लाकों में बने चार कलस्टरपहले जागरूकता फिर टीका चयनित कलस्टर में आज से घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य टीमें

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:47 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:47 PM (IST)
शिकस्त खाएगी महामारी, टीकाकरण तेज करने की तैयारी
शिकस्त खाएगी महामारी, टीकाकरण तेज करने की तैयारी

बलरामपुर: संक्रमण की तीसरी लहर रोकने के लिए टीकाकरण अभियान तेज करने की तैयारी की जा रही है। खोमचा, ठेला, रिक्शा चालकों, अभिभावकों व महिलाओं के लिए विशेष बूथ बनाने के साथ अब ब्लाकों को अलग-अलग जोन में बांटकर विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

21 जून से शुरू होने वाले विशेष टीकाकरण अभियान के लिए रेहरा, उतरौला व तुलसीपुर ब्लाक को चयनित किया गया है। प्रत्येक ब्लाक में चार कलस्टर चयनित किए गए हैं, जहां चार चरणों में टीका लगाया जाएगा।

जिले में टीकाकरण अभियान की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। 21-22 जून को पहले कलस्टर, 23-24 को दूसरे कलस्टर, 25-26 जून को तीसरा कलस्टर व 28, 29 एवं 30 को चौथे कलस्टर में टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण में कोई बाधा न आए, इसलिए पांच दिन पहले ही विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

पहले कलस्टर में टीकाकरण के पूर्व 17,18 व 19 जून को जागरूकता टीमें लोगों के घर पहुंचकर उन्हें जागरूक करेंगी। इसी तरह दूसरे कलस्टर में 21, 22 जून, तीसरे कलस्टर में 23,24 व चौथे कलस्टर में 25,26 को स्वास्थ्य टीमें जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगी।

डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधक श्याम मिश्र ने बताया कि चयनित कलस्टर में आबादीवार स्वास्थ्य टीमें तैनात की जाएंगी, जो निर्धारित समय में सभी लोगों को टीका लगाएंगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि जून में चयनित कलस्टर में टीका लगवाने के बाद जुलाई में सभी ब्लाकों को कलस्टर में बांटकर वहां विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

प्रोटोकाल की हुई अनदेखी पर तय होगी जिम्मेदारी:

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय बहादुर सिंह ने बताया कि टीकाकरण कराने आए सभी लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करना है। अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी कोविड प्रोटोकाल की अनदेखी नहीं करेंगे। बिना मास्क लगाए व शारीरिक दूरी की अनदेखी कहीं भी मिली तो संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

chat bot
आपका साथी