'सृजन' को 96.2 और 'अपूर्वा' को मिले 96 प्रतिशत अंक

सीबीएसई इंटरमीडिएट में सेंट जेवियर्स के विद्यार्थियों ने दिखाया दम परिणाम जानकर उछले मेधावी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:19 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:19 PM (IST)
'सृजन' को 96.2 और 'अपूर्वा' को मिले 96 प्रतिशत अंक
'सृजन' को 96.2 और 'अपूर्वा' को मिले 96 प्रतिशत अंक

बलरामपुर: सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट 2021 का परिणाम शुक्रवार को घोषित होते ही छात्र-छात्राएं खुशी से उछल पड़े। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल के सृजन मिश्र को 96.2 प्रतिशत अंक मिले। इसी स्कूल की छात्रा अपूर्वा मिश्रा व ऋषभ अग्रवाल ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किया। उत्कर्ष सिंह, शांभवी मिश्रा व सुनिधि जायसवाल ने 95.8 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से स्कूल में तीसरा स्थान हासिल किया।

पायनियर पब्लिक स्कूल में आदित्य अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। शारदा पब्लिक स्कूल की अरीबा इरशाद व केंद्रीय विद्यालय के आशुतोष गुप्त को 95 प्रतिशत अंक मिले। एमजे एक्टिविटी उतरौला की जेहरा रिजवी 93.2 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में अव्वल रहीं। इन मेधावियों ने बढ़ाया मान:

-सीबीएसई 12वीं में पायनियर पब्लिक स्कूल के छात्र मोहम्मद शोएब अंसारी ने 95.2 प्रतिशत अंक के साथ अपने स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया। वर्तिका श्रीवास्तव व सोमनाथ वर्मा 95 प्रतिशत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। केंद्रीय विद्यालय के छात्र अंतरिक्ष स्वरूप श्रीवास्तव 92.2 अंक के साथ स्कूल में दूसरे व आकांक्षा सिंह 92 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहीं। शारदा पब्लिक स्कूल की छात्रा नूर आसमा ने 88 प्रतिशंक पाकर दूसरा मेहविश फिरोज ने 87 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया। एमजे एक्टिविटी उतरौला की आस्था गुप्ता 91.8 अंक के साथ विद्यालय में दूसरे व शिवम कसौधन 91.6 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। गुरुजनों ने दी बधाई:

-विद्यार्थियों की सफलता पर सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रधानाचार्य डा. नितिन शर्मा, शारदा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य संदीप सिंह, पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक डा. एमपी तिवारी व केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. नीरज अस्थाना ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। गुरुजनों ने बच्चों को मेहनत व लगन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी