शपथ ग्रहण के साथ ब्लाक प्रमुखों ने भरी विकास की हुंकार

नौ ब्लाक प्रमुख व 984 बीडीसी ने ली पद व गोपनीयता की शपथ विधायकों ने की भाजपा की जय-जयकार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 10:37 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 10:37 PM (IST)
शपथ ग्रहण के साथ ब्लाक प्रमुखों ने भरी विकास की हुंकार
शपथ ग्रहण के साथ ब्लाक प्रमुखों ने भरी विकास की हुंकार

बलरामपुर: जिले के सभी नौ ब्लाकों में प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। नवनिर्वाचित प्रमुखों ने विकास को प्राथमिकता व सबको साथ लेकर चलने की बात कही। प्रमुखों को नामित जिला स्तरीय अधिकारियों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रमुखों ने पदभार ग्रहण कराया।

पचपेड़वा ब्लाक कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने ब्लाक प्रमुख मनोज कुमार तिवारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद मनोज कुमार तिवारी व बीडीओ सुमित कुमार सिंह ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई।

नवनिर्वाचित प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान सिर्फ भाजपा में है। मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को प्रमुख की कुर्सी पर बैठा दिया। कहाकि निर्विरोध निर्वाचन में विधायक गैंसड़ी का विशेष सहयोग है। मुख्य अतिथि विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देने की बात कही।

पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह गुड्डू, राकेश सिंह, सुरेंद्र चौधरी, विनय प्रकाश त्रिपाठी, रवि मिश्र, रामशरण गुप्त, हारून रशीद खान, गोपी सिंह, रवि वर्मा, विजयपाल मौर्य, महबूब आलम, मोहम्मद अहमद, प्रेम लाल यादव, गुड्डू चौधरी, रमेश कुमार बिट्टू, शशि कुमार पांडेय, शेखर पांडेय, सलमान रजा, सोनू, असलम खान, विजय पाल, सुभाष वर्मा, पंकज चौधरी, चंद्रशेखर यादव मौजूद रहे।

वहीं, गैंड़ासबुजुर्ग में अपर उप जिलाधिकारी अजीत कुमार जायसवाल ने प्रमुख राकेश तिवारी को शपथ दिलाई। ब्लाक प्रमुख प्रमुख ने बीडीसी को पद ग्रहण कराया। विधायक राम प्रताप वर्मा, अनूप गुप्त, मुकेश तिवारी, मोनी पांडेय, अशोक मिश्रा, राजेश तिवारी मौजूद रहे।

हर्रैया सतघरवा में जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह ने ब्लाक प्रमुख अविरल सिंह को शपथ दिलाई। इसके बाद क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शपथ ली। पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज सिंह, राजेश्वर मणि तिवारी, राज बहादुर यादव, राकेश तिवारी मौजूद रहे।

गैंसड़ी प्रमुख शक्ति सिंह को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन सिंह ने शपथ दिलाई। सदर ब्लाक प्रमुख आरती सोनकर को एसडीएम एके गौड़ ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सदर विधायक पल्टूराम ने कहाकि विकास के लिए योगी सरकार में कभी बजट की कमी नहीं रहेगी। बृजेंद्र तिवारी, डा. अजय सिंह मौजूद रहे।

श्रीदत्तगंज ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख हेमंत जायसवाल को गोपनीयता की शपथ जिला युवा कल्याण अधिकारी ने शपथ दिलाई। इसके बाद व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शपथ ली। बीडीओ अशोक कुमार दुबे, अनूप मिश्रा डब्बू, कुलदीप सिंह मौजूद रहे।

रेहराबाजार विकास खंड सभागार परिसर में ब्लाक प्रमुख पंकज सिंह चौहान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ जिला गन्ना अधिकारी आरएस कुशवाहा ने दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद उतरौला विधायक राम प्रताप की मौजूदगी में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक हुई।

बीडीओ नीति श्रीवास्तव मौजूद रही। उतरौला ब्लाक प्रमुख सोहरता देवी को एसडीएम डा. एनएन यादव ने शपथ दिलाई। सुधीर श्रीवास्तव मौजूद रहे। तुलसीपुर ब्लाक प्रमुख स्वामिता सिंह को एसडीएम विनोद कुमार सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, विक्की सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी