सड़क हादसों में महिला व युवक की मौत, तीन घायल

जिले के तीन थाना क्षेत्रों में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में देहात कोतवाली क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 09:50 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:50 PM (IST)
सड़क हादसों में महिला व युवक की मौत, तीन घायल
सड़क हादसों में महिला व युवक की मौत, तीन घायल

बलरामपुर :

जिले के तीन थाना क्षेत्रों में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में देहात कोतवाली के ढोढ़री गांव निवासिनी किताबुन्निश व उतरौला के कोहिनिया गांव निवासी राजाबाबू की मौत हो गई। कोहिनिया के रवींद्र कुमार, ललिया के फटवा बाजार निवासी राजेश कुमार व चमरबोझिया के राजकुमार घायल हो गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है, जबकि घायलों का उपचार किया जा रहा है।

शुक्रवार की दोपहर ढोढ़री निवासिनी किताबुन्निशा अपने घर से पैदल हरिहरगंज बाजार जा रही थी। बहराइच मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही टैंपो में कपड़ा फंस जाने से सड़क पर घसीटती चली गई। वाहन के नीचे आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर वर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। उधर उतरौला के कोहिनिया निवासी राजाबाबू अपने मित्र रवींद्र के साथ गुरुवार की रात महमूदनगर स्थित ससुराल से लौट रहा था। बलरामपुर मार्ग पर रात करीब 10 बजे रमवापुर गांव के सामने अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी। दोनों जख्मी होकर सड़क पर गिर गए। ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को सीएचसी पहुंचाया। इलाज के दौरान राजाबाबू की मौत हो गई। रवींद्र का इलाज गोंडा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। उधर तुलसीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टोल प्लाजा के पास बाइकसवार राजेश कुमार व राजकुमार की सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे। टोल प्लाजा पर एंबुलेंस की व्यवस्था न होने से दोनों को त्वरित उपचार नहीं मिल सका। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी