समय से खाद्यान्न वितरण की नहीं उम्मीद

सस्ते गल्ले की दुकानों पर समय से खाद्यान्न वितरण होने की उम्मीद कम है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 09:29 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 09:29 PM (IST)
समय से खाद्यान्न वितरण की नहीं उम्मीद
समय से खाद्यान्न वितरण की नहीं उम्मीद

उतरौला (बलरामपुर) :

सस्ते गल्ले की दुकानों पर समय से खाद्यान्न वितरण होने की उम्मीद कम है। हर महीने की पांच तारीख से राशन वितरण शुरू हो जाता था, लेकिन इस बार गोदाम पर ही अब तक खाद्यान्न नहीं पहुंच सका है।

प्रदेश सरकार ने अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो खाद्यान्न के साथ प्रति कार्ड एक किलोग्राम चना व नमक व एक लीटर रिफाइंड तेल भी देने की घोषणा की है। अब तक सरकारी गोदाम में चना, नमक व तेल नहीं पहुंचा है। अगर छह तारीख तक गोदाम में खाद्यान्न पहुंच भी जाता है तो उसका सत्यापन नोडल अधिकारी से कराने के बाद ही कोटेदारों को वितरण शुरू किया जाएगा। इस प्रक्रिया में भी दो-तीन दिन का समय लगना स्वाभाविक है। इसी तरह कोटेदारों को भी वितरण से पूर्व अपने गोदाम का सत्यापन पूर्ति निरीक्षक व पर्यवेक्षक से कराना होगा। इस प्रक्रिया में भी कम से कम दो दिन लगना तय है। कोटेदारों का कहना है कि अगर वे गेहूं व चावल का उठान कर लेते हैं तो बाकी सामग्री उठाने के लिए दोबारा ढुलाई भाड़ा खर्च करना पड़ेगा। बिना सभी सामानों के केवल गेंहू-चावल का वितरण करने पर कार्डधारकों के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए वे पूरी सामग्री का एक साथ उठान करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रामवृक्ष यादव का कहना है कि नेफेड से नमक, तेल व चने की आपूर्ति खाद्य निगम को होने के बाद ही कोटेदारों तक खाद्यान्न पहुंचेगा। प्रयास है कि 10 तारीख से सभी कोटेदारों से खाद्यान्न वितरण शुरू करा दिया जाए।

chat bot
आपका साथी