13 विभागों ने मिलकर ठाना, संचारी रोगों से मुक्ति पाना

17 नवंबर तक डोर टू डोर चलेगा संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान रैली निकाल लोगों को किया जागरूक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 10:58 PM (IST)
13 विभागों ने मिलकर ठाना, संचारी रोगों से मुक्ति पाना
13 विभागों ने मिलकर ठाना, संचारी रोगों से मुक्ति पाना

बलरामपुर :

बारिश खत्म होने के बाद तेजी से फैल रही बीमारियों पर लगाम लगाने के लिए मंगलवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हुआ। इसमें माह भर स्वास्थ्य विभाग के साथ 12 अन्य विभाग भी अपनी गतिविधियों के माध्यम से शहर व गांव को साफ-सुथरा बनाकर बीमारियों से बचाने की मुहिम चलाएंगे। 17 नवंबर तक चलने वाले दस्तक अभियान में कुपोषित एवं दिव्यांग बच्चे, टीके से वंचित लोग, सर्दी खांसी जुकाम से पीड़ित रोगी व टीबी के संदिग्ध मरीजों की पहचान कर उन्हें इलाज समेत अन्य सुविधाएं दी जाएगी।

नगर के एमपीपी इंटर कालेज में मंगलवार को संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुशील कुमार ने अधिकारियों, कर्मचारियों व आमजन को स्वच्छता एवं संचारी रोगों को हराने की शपथ दिलाकर किया। सीएमओ ने कहाकि सभी को अपने आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखने की जरूरत है। शौच के बाद साबुन से हाथ धुलने व यदि कोई बच्चा बुखार से पीड़ित है, तो तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाने की नसीहत दी। इसके बाद सीएमओ ने जागरूकता वाहन रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर भ्रमण के दौरान रैली के माध्यम से लोगों को संचारी रोगों से बचाव व रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई। सीएमओ ने बताया कि एक माह तक चलने वाले इस अभियान में डोर टू डोर जाकर क्षय रोगियों व कुपोषित बच्चों का चिह्नांकन किया जाएगा। साथ ही संचारी रोगों से बचाव के संबंध में जानकारी दी जाएगी। नगर विकास विभाग मलेरिया, डेंगू आदि वेक्टरजनित रोगों के रोकथाम के लिए साफ-सफाई, फागिग व दवाओं का छिड़काव कराएगी। पंचायती राज विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों की साफ सफाई के साथ झाड़ियों की कटाई कराएगा। हैंडपंपों की मरम्मत करते हुए स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। पशुपालन विभाग सूकरपालकों का संवेदीकरण करेगा। उद्यान विभाग मच्छररोधी पौधे रोपित कराएगा। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग अतिकुपोषित बच्चों को पोषण संवर्धन के लिए संदर्भित करेगा। डीडीओ गिरीश चंद पाठक, अपर सीएमओ डा. एके सिघल, बीएसए डा. रामचंद्र, डीआइओएस गोविद राम, ईओ राकेश कुमार जयसवाल, डीपीओ राजेंद्र कुमार, सीडीपीओ राकेश कुमार शर्मा, डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी