बिना किसी भेदभाव के किसानों को मिल रहा योजनाओं का लाभ

किसानों की आय दोगुना करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार ने कई योजनाएं संचाि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 09:23 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 09:23 PM (IST)
बिना किसी भेदभाव के किसानों को मिल रहा योजनाओं का लाभ
बिना किसी भेदभाव के किसानों को मिल रहा योजनाओं का लाभ

बलरामपुर :

किसानों की आय दोगुना करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार ने कई योजनाएं संचालित की है। इसका लाभ कृषकों को मिल भी रहा है। निश्शुल्क और अनुदान पर बीज वितरित करने के साथ सिचाई के साधन मुहैया कराया जा रहा है। समर्थन मूल्य योजना के तहत छोटे-बड़े सभी किसानों से धान की खरीद बिना किसी भेदभाव के की जा रही है।

यह बात तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने विकास भवन परिसर में आयोजित एक दिवसीय कृषक मेले का शुभारंभ करते समय कही। कहाकि विभिन्न विभागों ने अपने स्टाल लगाए हैं। विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी लेकर उसका लाभ लें। कहाकि पात्रों को योजना का लाभ हर हाल में मिलेगा। इसमें लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहाकि सरकार बिना किसी भेदभाव के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को दे रही है। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को कृषि संबंधी नवीनतम तकनीकी की जानकारी। रबी व तिलहन फसलों का उत्पादन बढ़ाने का तरीका बताया। मेले में कृषि विभाग, गन्ना, पशुपालन, दुग्ध विकास, ग्रामीण आजीविका मिशन, मत्स्य विभाग, पंचायती राज, रेशम विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, महिला कल्याण, समाज कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण सहित अन्य विभागों के स्टाल को देखा। भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक तुलसीपुर ने फीता काट कर मेला का उद्घाटन किया। गैंड़ास बुजुर्ग ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी, उप निदेशक कृषि डा. प्रभाकर सिंह, जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा, भूमि संरक्षण अधिकारी सुभाष कुमार, इफ्को प्रबंधक एसके वर्मा, बृजेंद्र तिवारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी