जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

नगर के स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में जनपद स्तरीय दिव्यांग क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 09:34 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 09:34 PM (IST)
जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

बलरामपुर :

नगर के स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में जनपद स्तरीय दिव्यांग क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में तहसील स्तर पर विजेता बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 100 मीटर बालक दौड़ में वकील प्रथम, शिवम द्वितीय, दीपक तृतीय स्थान पर रहे। बालिका दौड़ में पिका प्रथम, सीमा द्वितीय, साहिबा बानो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में नावेद आलम प्रथम, पंकज द्वितीय, शाहबाज तृतीय रहे। रस्साकसी में टीम-ए प्रथम स्थान पर रही। गुब्बारा दौड़ बालक वर्ग में राम मनोहर प्रथम, प्रमोद द्वितीय, सोबान तृतीय और बालिका वर्ग में तबस्सुम प्रथम, संध्या द्वितीय, मनीषा तृतीय रहीं। मेंहदी प्रतियोगिता, नाटक, गायन प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्यमंत्री पल्टूराम ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में जिला स्काउट मास्टर महमूद उल हक, जिला व्यायाम शिक्षक राधा मोहन पांडेय, खेल अनुदेशक प्रज्ज्वल दीक्षित, अमित कुमार का सहयोग रहा। खंड शिक्षा अधिकारी मनीराम वर्मा, समय प्रकाश पाठक, अरुण कुमार, जिला समन्वयक आभा त्रिपाठी, मोहित देव त्रिपाठी, एनके सिंह, देशबंधु पांडेय व कमलेश बहादुर सिंह मौजूद रहे।

राज्य स्तरीय टीम ने परखा जिला संयुक्त चिकित्सालय

बलरामपुर : काया कल्प एवार्ड योजना के तहत शुक्रवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय की इलाज व्यवस्था परखने के लिए प्रदेश स्तरीय टीम अस्पताल पहुंची। तीन सदस्यीय टीम में फैजाबाद के जोनल परामर्शदाता डा. अमित शुक्ल, बस्ती के जिला परामर्शदाता डा. अजय कुमार व उदयवीर ने अस्पताल में ओपीडी, आपरेशन कक्ष, प्रसव कक्ष का निरीक्षण कर इलाज व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही अस्पताल की सफाई, सुंदरीकरण, कचरा निस्तारण समेत अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। टीम ने छत पर जाकर वहां की पानी टंकी का भी निरीक्षण किया। कचरा निस्तारण की स्थिति परखने के लिए कूड़ा उठाने वाली ट्राली तक देखी। पेयजल व शौचालय समेत अन्य सुविधाएं भी परखी। क्वालिटी एश्योरेंस की जिला परामर्शदाता डा.अनामिका सिंह व मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने टीम के सदस्यों को अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी दी। जिला संयुक्त चिकित्सालय की क्वालिटी मैनेजर रुचि पांडेय ने बताया कि निरीक्षण के दौरान राज्य स्तरीय टीम व्यवस्था से काफी संतुष्ट नजर आई। सदस्यों के रुख से माना जा रहा है कि अस्पताल टीम के परीक्षण में खरा उतरेगा। उत्तीर्ण होने के बाद कायाकल्प एवार्ड मिलेगा। पुरस्कार में मिलने वाली धनराशि का 25 प्रतिशत कर्मियों को इंसेंटिव दिया जाएगा। 75 प्रतिशत में अस्पताल की व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी