संस्कृत विषय के साथ सीबीएसई प्रथम चरण की परीक्षा शुरू

सीबीएसई बोर्ड प्रथम चरण की परीक्षा सोमवार को पायनियर पब्लिक स्कूल केंद्र पर श

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 09:55 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 09:55 PM (IST)
संस्कृत विषय के साथ सीबीएसई प्रथम चरण की परीक्षा शुरू
संस्कृत विषय के साथ सीबीएसई प्रथम चरण की परीक्षा शुरू

बलरामपुर :

सीबीएसई बोर्ड प्रथम चरण की परीक्षा सोमवार को पायनियर पब्लिक स्कूल केंद्र पर शुरू हुई। पहले दिन यहां केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 10 के पंजीकृत सात छात्र-छात्राओं ने संस्कृत विषय की परीक्षा दी। ओएमआर पर बहुविकल्पीय प्रश्नों का विद्यार्थियों ने उत्तर दिया।

पायनियर पब्लिक स्कूल को सीबीएसई बोर्ड के तीन विद्यालयों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां केंद्रीय विद्यालय, शारदा पब्लिक स्कूल व टाइनी टाट्स स्कूल उतरौला के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थी विभिन्न विषयों की परीक्षा देंगे। पहले दिन केंद्र अध्यक्ष प्रधानाचार्य डा. एमपी तिवारी, उप केंद्राध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, शिक्षक वली आलम व अर्चना श्रीवास्तव ने केंद्रीय विद्यालय के बच्चों का रोली लगाकर एवं मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया। बच्चों को पहली बार हो रही प्रथम चरण परीक्षा में ओएमआर की बारीकियों के बारे में बताया गया। नवोदय विद्यालय से आई पर्यवेक्षक स्मिता भारती ने परीक्षा का जायजा लिया। परीक्षा नियंत्रक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, कंप्यूटर प्रभारी अशोक कुमार शुक्ल, राजीव श्रीवास्तव व आशुतोष मिश्र ने सीबीएसई से आनलाइन भेजे गए परीक्षा प्रश्न-पत्र एवं ओएमआर का वितरण कराया।

ये विद्यालय भी बने परीक्षा केंद्र :

-सीबीएसई प्रथम चरण की परीक्षा के लिए जिले में चार केंद्र बनाए गए हैं। पायनियर पब्लिक स्कूल के अलावा सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल, एमजे एक्टिविटी उतरौला व टाइनी टाट्स उतरौला को परीक्षा केंद्र की सूची में शामिल किया गया है। सेंट जेवियर्स की प्रधानाचार्य डा. नीरू टंडन ने बताया कि यहां एमजे एक्टिवटी उतरौला, आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल तुलसीपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय घूघुलपुर व भिनगा के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। पहले दिन 25 नवंबर को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विषय की परीक्षा होगी। इसी तरह एमजे एक्टिविटी उतरौला में ब्लूमिग बड्स पब्लिक स्कूल व पायनियर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। सेंट जेवियर्स, फातिमा स्कूल, सत्या आर्यन स्कूल इकौना व राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सेखुईकला के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र टाइनी टाट्स स्कूल उतरौला को बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी