53 बकायेदारों का काटा कनेक्शन, 5.54 लाख की वसूली

तीन विद्युत उपकेंद्रों की ओर से गांवो में लगा समाधान शिविर निपटाईं उपभोकताओं की समस्याएं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 09:41 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:41 PM (IST)
53 बकायेदारों का काटा कनेक्शन, 5.54 लाख की वसूली
53 बकायेदारों का काटा कनेक्शन, 5.54 लाख की वसूली

बलरामपुर: बिजली से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए बुधवार को जिले के विभिन्न विद्युत उपकेंद्रों के अधीन गांवों में उपभोक्ता समस्या समाधान शिविर का आयोजन हुआ। इसमें बिजली उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किया गया।

शिविर में बिजली बिल बकायेदारों से 5.74 लाख रुपये वसूल किए गए। साथ ही 53 बड़े बकायेदारों का 13.14 लाख रुपये बकाया होने पर कनेक्शन काटा किया। काटा गया। 32 उपभोक्ताओं के बिजली के बिल की फीडिग ठीक कर संशोधन किया गया। 15 विद्युत मीटर बदलने के साथ तीन नए कनेक्शन दिए गए।

अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बालकृष्ण के निर्देशन में उपभोक्ता समस्या समाधान शिविर लगाया गया। विद्युत उपकेंद्र महराजगंज तराई के अमवा गांव में उपखंड अधिकारी प्रेमचंद व अवर अभियंता प्रमोद कुमार की अगुवाई में आयोजित शिविर में 1.17 लाख रुपये बकाया होने पर 24 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। 1.02 लाख रुपये बिजली बिल वसूल किया गया।

वहीं, 16 बिल संशोधन व चार मीटर परिवर्तित किए गए। बलरामपुर के कादंभारी में उपखंड अधिकारी मोहम्मद अकील व अवर अभियंता जेपी पाल के नेतृत्व में समाधान शिविर आयोजित हुआ। यहां 5.47 लाख रुपये बिजली बिल बकाया होने पर 16 बकायेदारों के कनेक्शन कटवाए गए। उपभोक्ताओं से 1.83 लाख रुपये विद्युत बिल जमा कराया गया। आठ बिजली बिल में त्रुटियां होने पर मीटर फीडिग ठीक कराकर बिल संशोधित किया गया। पांच उपभोक्ताओं का मीटर बदलवाया गया। विद्युत उपकेंद्र टाउन के अंतर्गत आयोजित शिविर में 6.5 लाख रुपये बकायेदारी होने पर 13 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। साथ ही 2.89 लाख रुपये विद्युत बिल वसूल किया गया।

आठ उपभोक्ताओं का बिजली बिल संशोधित किया गया। साथ ही छह उपभोक्ताओं के मीटर परिवर्तित किए गए। शिविर में तीन नए उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया गया।

अधिशासी अभियंता ने बताया कि समय-समय पर विभाग की ओर से समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है। उपभोक्ता बिजली कनेक्शन, बिल संशोधन व मीटर संबंधित शिकायतों का निस्तारण करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी