पीएम की आहट का असर, संवरने लगी नहर

अमित श्रीवास्तव बलरामपुर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर सभी विभागों में उथल-पुथल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 10:07 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 10:07 PM (IST)
पीएम की आहट का असर, संवरने लगी नहर
पीएम की आहट का असर, संवरने लगी नहर

अमित श्रीवास्तव, बलरामपुर:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर सभी विभागों में उथल-पुथल मची है। सिचाई विभाग के अभियंताओं में खासा बेचैनी है। सरयू नहर खंड प्रथम, तृतीय व चतुर्थ के कार्य क्षेत्र में आने वाली नहरों की सफाई तेजी से कराई जा रही है।

वहीं, अब तक कई बार निविदा होने के बाद भी अफसरों ने नहरों की तरफ झांकना मुनासिब नहीं समझा। झाड़ियां उग आने व सिल्ट जमा होने से नहरों का वजूद खत्म होने की कगार पर पहुंच गया था। 11 दिसंबर को सौगातों की बारिश करने आ रहे पीएम की आहट से किसानों के भी चेहरे खिल उठे हैं। नहरें साफ होने से फसलों को पानी मिलने की उम्मीद मिली है।

सिचाई विभाग के अफसरों का खेल निराला है। किसानों के खेतों तक पानी आसानी से पहुंचाने की कवायद अब तक सीमित थी। सरयू नहर खंड-चतुर्थ के अधीन बस्ती शाखा की करीब 190 किलोमीटर लंबी नहर आती है। इसके तहत 23 माइनर की बेड स्क्रैपिग व जंगल सफाई के लिए 44.45 लाख रुपये खर्च करने की कार्ययोजना बनाई गई थी। डेढ़ माह से कार्य नहीं हो रहा था। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम आते ही अधिकारी मजदूर व जेसीबी लगाकर नहरों की सफाई में जुट गए हैं। इसी तरह सरयू नहर खंड प्रथम के अधीन नहरों की सफाई युद्ध स्तर पर कराई जा रही है।

इन नहरों की शुरू हुई सफाई:

उतरौला राजवहा की 41.135 किलोमीटर बेड स्कैपिग व जंगल सफाई 19.65 लाख रुपये से कराई जा रही है। सेखुइया माइनर पर 70 हजार, भगौापुर माइनर 1.48 लाख, बभनपुरवा माइनर 38 हजार, गुलवरिया माइनर 23 हजार, हुसैनाबाद राजवहा 3.84 लाख, मानापार बहेरिया माइनर 74 हजार, बंजरिया माइनर 89 हजार, बिलरिया माइनर 53 हजार, दिलावलपुर राजवाहा 2.80 लाख, गरीबनगर माइनर 1.33 लाख, बैथुइया माइनर पर 69 हजार, उदयपुर राजवहा 1.99 लाख, गहरौला माइनर पर 48 हजार, नरायनपुर माइनर 68 हजार, इटई रामपुर राजवहा 1.88 लाख, धुसवा माइनर 1.51 लाख, मलिया माइनर 89 हजार व बैशडीह माइनर पर 92 हजार रुपये से बेड स्क्रैपिग एवं जंगल सफाई की जा रही है।

डेढ़ माह तक अभियंता रहे लापरवाह:

12 अक्टूबर को नहर सफाई की निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद 15 दिन के भीतर कार्य पूरा करना था। डेढ़ माह तक अभियंता अपनी जिम्मेदारी से किनारा करते रहे। अब प्रधानमंत्री के आगमन में महज पांच दिन बचे हैं। ऐसे में सिचाई विभाग के अभियंता कौन सी जादुई छड़ी घुमाएंगे, यह आने वाला समय बताएगा।

तेजी से हो रही सफाई:

सरयू नहर खंड-चतुर्थ के अधिशासी अभियंता परवेज अहमद का कहना है कि नहर की सफाई का कार्य श्रमिकों से ही कराया जा रहा है। सरयू नहर खंड-प्रथम के अधिशासी अभियंता राजकुमार बर्न का कहना है कि सभी नहरें संचालित हैं। जहां आवश्यकता है, वहां भी तेजी से सफाई कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी