44.45 लाख रुपये से कराई जाएगी 23 नहरों की सफाई

नहर सफाई का खाका तैयार श्रमिकों को मिलेगा रोजगार मशीन का प्रयोग मिलने पर अनुबंध होगा निरस्त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 10:17 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 10:17 PM (IST)
44.45 लाख रुपये से कराई जाएगी 23 नहरों की सफाई
44.45 लाख रुपये से कराई जाएगी 23 नहरों की सफाई

श्लोक मिश्र, बलरामपुर:

किसानों के खेतों तक पानी आसानी से पहुंचाने के लिए सिचाई विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। सरयू नहर खंड-4 ने 23 नहरों की बेड स्क्रैपिग व जंगल सफाई का खाका तैयार किया है। 20 नहरें उतरौला तहसील व तीन डुमरियागंज सिद्धार्थनगर में आती हैं। इन नहरों की सफाई पर 44.45 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। ठेकेदार को 45 दिन के भीतर सफाई कार्य पूर्ण करना होगा।

नहर की सफाई का कार्य श्रमिकों से भी कराया जाएगा। इसमें मशीन का प्रयोग नहीं होगा। इससे स्थानीय श्रमिकों को रोजगार मिल सकेगा। नहर की तली साफ होने के बाद टेल तक पानी छोड़ा जाएगा। इससे सौ से अधिक गांवों के किसानों को सिचाई सुविधा मिलने लगेगी।

इन नहरों की होनी है सफाई:

उतरौला राजवहा की 41.135 किलोमीटर बेड स्कैपंग व जंगल सफाई 19.65 लाख रुपये से कराई जाएगी। सेखुइया माइनर पर 70 हजार, भगौापुर माइनर 1.48 लाख, बभनपुरवा माइनर 38 हजार, गुलवरिया माइनर 23 हजार, हुसैनाबाद राजवहा 3.84 लाख, मानापार बहेरिया माइनर 74 हजार, बंजरिया माइनर 89 हजार, बिलरिया माइनर 53 हजार, दिलावलपुर राजवाहा 2.80 लाख, गरीबनगर माइनर 1.33 लाख, बैथुइया माइनर पर 69 हजार, उदयपुर राजवहा 1.99 लाख, गहरौला माइनर पर 48 हजार, नरायनपुर माइनर 68 हजार, इटई रामपुर राजवहा 1.88 लाख, धुसवा माइनर 1.51 लाख, मलिया माइनर 89 हजार व बैशडीह माइनर पर 92 हजार रुपये से बेड स्क्रैपिग एवं जंगल सफाई कराई जाएगी।

सिद्धार्थनगर में भी होगा सफाई कार्य:

सरयू नहर खंड-4 के अधीन सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियगंज स्थित सिरसिया राजवहा पर 71 हजार रुपये से नहर व जंगल की सफाई की परियोजना बनाई गई है। इसी तहसील के जंगलीपुर नहर की सफाई पर 1.31 लाख व खानतारा राजवहा की सफाई पर 82 हजार रुपये खर्च होंगे।

मशीन का नहीं होगा प्रयोग:

अधिशासी अभियंता मोहम्मद परवेज का कहना है कि नहर की सफाई का कार्य श्रमिकों से ही कराया जाएगा। इसमें मशीन का प्रयोग नहीं होगा। कहीं मशीन से सफाई कराना आवश्यक होगा, तो इंजीनियर इंचार्ज की लिखित अनुमति से ही मशीन का प्रयोग किया जाएगा। बिना अनुमति के मशीन से नहर सफाई मिलने पर अनुबंध निरस्त कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी